लखनऊ।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने पुरानी पेंशन बहाली मांग को गंभीरता पूर्वक विचार करने ट्विटर महा अभियान का निर्णय लिया है बी पी सिंह रावत ने कहा है कि 1 अगस्त को वर्तमान समय में केंद्र सरकार के गतिमान मानसून सत्र #Monsoonsession_RestoreOPS के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली मांग को सड़क से सदन तक पहुंचाने का प्रयास ट्विटर महा अभियान के द्धारा सफल बनाया जायेगा।
इसमे देश के कर्मचारी शिक्षक अधिकारी डाक्टर नर्स स्वास्थ्य कर्मी सफाई कर्मी बैंक कर्मी पुलिस कर्मी रेलवे कर्मी सभी एनपीएस काला कानून व्यवस्था का विरोध करते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेगे। ट्विटर महा अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को टैग करते हुए सभी सांसद और अपने अपने राज्य के मुख्यमंत्री को टैग करेगे।
इस ट्विटर अभियान को सफल बनाने के लिए अनिल स्वदेशी, विनोद कनोजिया, संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, जगदीश यादव, राकेश कंधारिया, मृग नयनी सलाथिया, मुकेश प्रसाद बहुगुणा, आशीष मणि त्रिपाठी, अजय कुमार द्विवेदी, मोहर सिंह सलावद, पंकज सिंह, विमलेश कुमार, मनोज गोस्वामी, बबिता रानी, बसंत चतुर्वेदी, सीताराम पोखरियाल, शोभनाथ यादव, शशि रंजन, सुमन यादव, गुल जुबेर डेंग, डा पंकज प्रजापति, नरेंद्र गोहिल, महेंद्र रेवाड़ी, अंकिता पटेल, अवधेश सेमवाल, किशोर कुमार पटनायक, प्रत्युष द्धिवेदी, पुष्कर राज बहुगुणा को विशेष रूप से जिम्मेदारी सौंपी गई।