मीरजापुर।
माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद तथा माननीय न्यायमूर्ति / कार्यपालक अध्यक्ष, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार दिनांक 06 अगस्त, 2022 को समय पूर्वान्ह 10ः00 बजे से दीवानी न्यायालय परिसर, मीरजापुर में माननीय जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल महोदय की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय में लम्बित आर्बीट्रेशन निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।
उक्त विशेष लोक अदालत को सफल बनाने के लिए माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय ने अपर जनपद न्यायाधीशगण एवं फाइनेन्स कम्पनियों के अधिवक्तागण की बैठक आहूत कर उन्हें निर्देशित किए कि न्यायालयों में लम्बित आर्बीट्रेशन निष्पादन (Execution of Arbitration Matters) के मुकदमों को अधिक से अधिक संख्या में विशेष लोक अदालत के माध्यम निस्तारण कराने के लक्ष्य को पूर्ण करें और सभी अपर जनपद न्यायाधीशगण एवं फाइनेन्स अधिवक्तागण को अन्तिम निस्तारण के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में मुकदमों को चिन्हित करने का निर्देश दिए।
उन्होनंे यह भी बताया कि पुराने मुकदमें में लगा न्यायालय शुल्क वापस मिल जाता है, किसी भी पक्षकार को दण्डित नहीं किया जाता है, लोक अदालत द्वारा पक्षकारों को न्याय आसानी से मिल जाता है और लोक अदालत का अवार्ड (निर्णय) अंतिम होता है जिसके खिलाफ किसी न्यायालय में अपील नहीं होती है इसलिए पक्षकार व्यक्तिगत तौर पर सम्बन्धित न्यायालयों में उपस्थित होकर अपने मुकदमा को निस्तारण हेतु पंजीकृत करा सकता है।
नवागत पूर्ण कालिक सचिव श्रीमती प्रज्ञा सिंह, समस्त अधिवक्ता बन्धुओं एवं पक्षकारों से अपील करती है कि वह अपने अपने आर्बीट्रेशन मुकदमें को न्यायालय में अविलम्ब पंजीकृत कराये और इस विशेष लोक अदालत का लाभ उठाये।