मा तुझे सलाम

15 अगस्त 2023 तक चलेगा आजादी का अमृत महोत्सव: राजेश राजभर

मिर्जापुर। 

 भाजपा जिला कार्यालय पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव “हर घर तिरंगा” की तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष भाजयुमो राजेश राजभर उपस्थित रहे। उन्होने बताया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।

आजादी के 75 वर्ष का अवसर देश के वर्तमान युवा पीढ़ी को अमृत की तरह प्राप्त हो रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव 15 अगस्त 2023 तक चलेगा। आजादी के अमृत महोत्सव पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा 9 व 10 अगस्त को मोटरसाइकिल रैली, 11 से 13 अगस्त तक प्रभात फेरी वन्दे मातरम् गीत, रघुपति राघव राजाराम भजन के साथ तथा 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा झंडा लगाना व सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपडेट करना अभियान चलाया जायेगा।

इसी क्रम में 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का कार्यक्रम चलाया जायेगा। भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने बताया कि समस्त कार्यकर्ता आपसी सहयोग से समस्त अभियान को सफल बनायें और मंडल के प्रत्येक गांव को चिन्हित करके अमृत महोत्सव के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराया जाये। कोई भी मोहल्ला, कसबां, वार्ड न छुटे यही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।  

     प्रमुख रूप से प्रितेश सिंह, अमरेश केसरी, राघवेंद्र उपाध्याय, अमित शाह, शशांक दूबे, सत्येन्द्र त्रिपाठी, शिखर गिरी, अभिषेक प्रताप सिंह, शिवम पाण्डेय, अभिनव प्रताप सिंह, अश्वनी गुप्ता, आकाश गुप्ता, आशुतोष पाठक, मुकेश पाण्डेय, चन्दन सिंह, सचिन राय, चंचल शुक्ला के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।अध्यक्षता भाजयुमो जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ मिश्र मोंटी ने किया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री भाजयुमो पुष्पेंद्र द्विवेदी ने किया। उक्त जानकारी ज्ञान प्रकाश दूबे ने दिया।

।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!