मिर्जापुर।
दिनांकः 30.07.2022 को थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत प्रेमापुर में जमीनी विवाद में हुई फायरिंग की घटना के सम्बन्ध में थाना चुनार पर वादी अजीत सिंह पुत्र स्व0 रामपति सिंह निवासी जमुनीपुर थाना राजातलाब जनपद वाराणसी की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 202/22 धारा 307/352/504 भादवि बनाम संजय सिंह आदि 04 नफर पंजीकृत कराया गया था तथा वादी हिमालय पुत्र संजय कुमार निवासी प्रेमापुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 204/22 धारा 327/352/504/506 भादवि बनाम अजीत सिंह आदि 04 नफर पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई थी । जिसके तहत प्रभारी निरीक्षक चुनार मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चुनार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-202/2022 से सम्बन्धित अभियुक्त संजय सिंह पुत्र दयाराम सिंह आदि 04 नफर को फुलापुर मोड़ एवं ग्राम प्रेमापुर से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त संजय सिंह के कब्जे से फायरिंग की घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी असलहा मय कारतूस बरामद किया गया । बरामद लाइसेंसी असलहा के सम्बन्ध में थाना चुनार पर मु0अ0सं0-205/2022 धारा 5/27/30 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया तथा थाना चुनार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-204/2022 से सम्बन्धित अभियुक्त अजीत सिंह पुत्र स्व0 रामपति सिंह आदि 04 नफर को मेढ़िया तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —
(मु0अ0सं0- 202/22 धारा 307/352/504 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण)
1. संजय सिंह पुत्र दयाशंकर सिंह निवासी प्रेमापुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
2. अजय सिंह उर्फ अज्जू पुत्र विजय सिंह निवासी प्रेमापुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
3. सौरभ सिंह उर्फ चिकू सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी प्रेमापुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
4. सुरेश सिंह पुत्र हरिशंकर सिंह निवासी प्रेमापुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
(मु0अ0सं0- 204/22 धारा 327/352/504/506 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण)
5. अजीत सिंह पुत्र स्व0 रामपति सिंह निवासी जमुनीपुर थाना राजातलाब जनपद वाराणसी ।
6. बंशनरायण गोड़ पुत्र बरसाती निवासी पंचाई थाना राजातलाब जनपद वाराणसी ।
7. उमेश सिंह पुत्र गोकुला सिंह निवासी दामोदरपुर थाना कछवा जनपद मीरजापुर ।
8. गुड्डू कुमार उर्फ अशोक शर्मा पुत्र तेजबहादुर सिंह निवासी जमुनीपुर थाना राजातलाब जनपद वाराणसी ।
आपराधिक इतिहास—
अभियुक्त- अजीत सिंह पुत्र स्व0 रमापति सिंह
1-मु0अ0सं0-99/2016 धारा 302,201,394 भादवि थाना मुंगरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर ।
2-मु0अ0सं0-147/2016 धारा 323,354,352,504,506 भादवि व 3(1) एससी/एसटी एक्ट थाना रोहनिया जनपद वाराणसी ।
3-मु0अ0सं0-275/2016 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना कछवा जनपद मीरजापुर ।
विवरण बरामदगी—
एक अदद डीबीबीएल बन्दूक 12 बोर मय 01 अदद खोखा व 01 अदद जिन्दा कारतूस(लाइसेंसी)
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—
प्रभारी निरी0 थाना चुनार-त्रिवेणीलाल सेन मय टीम