रेल समाचार

3 अगस्त को मिर्जापुर, प्रयागराज, मानिकपुर, कानपुर, इटावा, टूंडला एवं अलीगढ़ स्टेशन पर लगेगा उम्मीद कार्ड एवं पेंशन रिवीजन शिविर

मिर्जापुर
उम्मीद कार्ड एवं पेंशन रिवीजन हेतु दिनांक 06.08.2022 को प्रातः 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक कैंप का आयोजन
सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि प्रयागराज मंडल उत्तर मध्य रेलवे में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के उम्मीद कार्ड एवं 7thसीपीसी पेंशन रिवीजन से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु कार्मिक विभाग द्वारा प्रयागराज मंडल में मिर्जापुर, प्रयागराज, मानिकपुर, कानपुर, इटावा, टूंडला एवं अलीगढ़ स्टेशन पर उम्मीद कार्ड एवं पेंशन रिवीजन हेतु दिनांक 06.08.2022 को प्रातः 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक कैंप का आयोजन किया जा रहा है । उक्त कैंप में इच्छुक कर्मचारी सम्बंधित दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर उम्मीद कार्ड एवं पेंशन रिवीजन से संबंधित समस्याओं के समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

• UMID कार्ड हेतु वांछित दस्तावेज
1. पेंशनर एवं उनके सभी आश्रितों की फोटोग्राफ्स
2. पेंशनर्स के हस्ताक्षर
3.पेंशनर का पुराना चिकित्सा पहचान पत्र अथवा आर ई एल एच एस के अंतर्गत जारी दस्तावेज
4. समस्त आश्रितों का व्यक्तिगत पहचान पत्र
5. दिव्यांग होने की स्थिति में रेलवे चिकित्सक द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र

• 7th सीपीसी पेंशन रिवीजन हेतु वांछित दस्तावेज
1.सेवानिवृत्त कर्मचारी का सेवा प्रमाण पत्र एवं पीपीओ की प्रति
2.बैंक पासबुक / नेफ्त/पेंशन स्लिप
3.कर्मचारी का डेथ सर्टिफिकेट
4.सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं उसके आश्रित का आयु प्रमाण पत्र

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!