मीरजापुर। मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने आज विकास भवन सीाागार में मनरेा, घर-घर तिरंगा कार्यक्रम एवं पंचायत राज विभाग के कार्याे की प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों का शत-प्रतिशत पंजीकरण एवं आवास सत्यापन में विशेष ध्यान देने का निर्देश अधिकारियों को दिया। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि शौचालय एवं आवास पात्र व्यक्ति को ही मिले ययह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी ग्राम प्रधानों के माध्यम गांव के प्रत्यक घरों पर दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त तक फहरना सुनिश्चित कराया जाएगा। अमृतत सरोवर की समीक्षा के दैरान कहा कि दिनांक 10-8-2022 तक चयनित 162 तालाबों को तैयार करने का भी निर्देश दिया गया। पंचायत सहायकों को सामुदायिक शौचालयों के रख-रखाव के लिये निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि जहां सामुदायिक शौचालय निर्माणाधीन है वहां एस0जी0 का भुगतान न किया र्जाए निर्माणाधी पंचायत भवन को पूर्णतया की रिपोर्ट गलत दिखाये जाने पर ए0डी0ओ0 पंचायत हलिया से स्पष्टीकरण की भी मांग की गयी। समीक्षा के दौरान राज्य वित्त एवं पंचत वित्त की सबसे कम प्रगति वाले तीन खण्ड विकास अधिकारियों यथा-सीखड एवं पहाडी एवं मझंवा को चेतावनी दी गयी।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मनरेगा, घर-घर तिरंगा एवं पंचायत राज की विभाग की समीक्षा
You May Also Like
- December 20, 2024
- 0 Comments
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भदोही के मध्यस्थता केन्द्र हेतु मध्यस्थों के चयन के लिए 06 जनवरी तक करें…
- December 19, 2024
- 0 Comments
अध्यक्ष, महामंत्री सहित अन्य विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र किया प्रस्तुत चुनार, मिर्जापुर। नव…
- December 19, 2024
- 0 Comments
राज्यपाल ने मिर्जापुर के जगंल मोहाल गांव में आयोजित ग्रीन आर्मी की महिलाओं व जन समूह को…