मिर्जापुर।
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रभुनाथ पांडेय की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी सदस्य उपस्थित थे बैठक में सहायक अध्यापक सुधीर कुमार सिंह के द्वारा सभी लोगों का अभिवादन करते हुए बैठक का शुरुआत किया गया, जिसमें एक्शनएड नई पहल शिक्षा परियोजना के जिला समन्वयक रतन कुमार मिश्रा ब्लॉक समन्वयक राघवेंद्र कुमार उपस्थित रहे।
सहायक अध्यापक सुधीर कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि (शारदा स्कूल हर दिन आए) 6 से 14 आयु वर्ग के शिक्षा से वंचित आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हाअंकन तथा नामांकन पर जोर देने के लिए जानकारी दिया गया साथ ही साथ ऐसे आयु वर्ग के ऐसे बच्चे जिन्हें किसी विद्यालय में नामांकित नहीं किया गया अथवा नामांकन के उपरांत वे अपनी प्रारंभिक शिक्षा शिक्षा पूर्ण नहीं कर सके हैं उनका चिन्ह आंगन तथा नामांकन आयु संगत कक्षा में कराया जाए और उन सभी बच्चों का शारदा पोर्टल पर डाटा एंट्री सुनिश्चित कराने और अन्य विद्यार्थियों के समक्ष लाने हेतु उन बच्चों को विशेष प्रशिक्षण कराने की आवश्यकता है।
एक्शन एड नई पहल परियोजना के जिला समन्वयक रतन कुमार मिश्रा ने बताया गया कि प्रथम चरण का हाउसहोल्ड सर्वे 16 जुलाई से 31 अगस्त के बीच में किया जाना है उन्हें सामाजिक सुरक्षा योजना से लाभान्वित कराना साथ ही साथ यह भी बताया सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत कौन-कौन सी योजनाएं आती हैं सामाजिक सुरक्षा योजना सोशल सिक्योरिटी प्लान प्रधानाध्यापक विद्यालय प्रबंधन समिति संयुक्त रूप से शिक्षा से वंचित आउट ऑफ स्कूल मौसमी पलायन बच्चों को मानदंडों के आधार पर सूचीबद्ध करने की दिशा में काम करेंगे बीओसीडब्ल्यू छात्रवृत्ति जैसी कई योजनाएं से इन बच्चों को जोड़ा जाए जैसे माता के लिए विधवा पेंशन पीडीएफ के माध्यम से खाद्य सुरक्षा योजना के बारे में बताया गया इस योजना का लाभ पंचायत खंड विकास अधिकारी तथा एसडीएम के माध्यम से सुनिश्चित कराया जाएगा।
इस विषय पर विस्तृत रूप से जानकारी दिए कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए ब्लॉक समन्वयक राघवेंद्र कुमार जी के द्वारा नारायनपुर ब्लॉक में एक्शनएड/यूनिसेफ के सहयोग से बाल संरक्षण समिति के कार्य किया जा रहा है जिसमें गांव की किशोरी आंगनबाड़ी ग्राम प्रधान का काफी योगदान रहेगा जिसका उद्देश्य है कि बाल श्रम, बाल विवाह तथा शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने का मुख्य कार्य किया जाएगा इस विषय पर जानकारी देते हुए बैठक समाप्त किया गया बैठक में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहायक अध्यापक सुधीर सिंह ,अध्यक्ष प्रभु नाथ पांडे, सदस्य लाल मोहम्मद, धनंजय कुमार श्रीवास्तव, अरमान अली, सुनील सेठ, मीरा देवी, सोनी देवी,राजकुमारी, रशीदा बेगम इत्यादि लोग प्रतिभा किए।