स्वतन्त्रता का अमृत महोत्सव

रेल सुरक्षा बल मिर्जापुर की ओर से वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को किया गया सम्मानित

मिर्जापुर। 
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रेलवे सुरक्षा बल मिर्जापुर की ओर से बुधवार को सायं स्वतंत्रता सेनानी विद्या सागर शुक्ल स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
निरीक्षक/रे0सु0ब0/उ0म0रे0 मिर्जापुर मय स्टाफ द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विद्या सागर शुक्ल के निवास स्थान जीआईसी इंटर कॉलेज महुअरिया पहुंचे। आरपीएफ मिर्जापुर के निरीक्षक एवं टीम ने अंगवस्त्र, पुष्प गुच्छ देकर सम्मान श्री शुक्ल को सम्मानित किया तथा फल भेेंटकर ईश्वर से स्वस्थ रहने की कामना करते हुये स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस अवसर पर एएसआई नरेंद्र दुबे, हेड कांस्टेबल डीके मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!