0 कहा- भारी वोटों के अंतर से जीतेंगे एनडीए उम्मीदवार
मिर्जापुर।
अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार श्री जगदीप धनखड़ जी के समर्थन में संसद में वोट दिया। मतदान के पश्चात श्रीमती पटेल ने एनडीए प्रत्याशी श्री जगदीप धनखड़ जी के भारी वोटों के अंतर से जीत का दावा किया। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति की कुर्सी पर किसान का बेटा बैठेगा।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजेश पटेल ने कहा कि आज हमारी नेता श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने अपना दल एस की तरफ से उपराष्ट्रपति हेतु एनडीए उम्मीदवार श्री जगदीप धनखड़ जी के समर्थन में वोट दिया है। उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव में भारी मतों के अंतर से एनडीए उम्मीदवार की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव की तरह उपराष्ट्रपति चुनाव में भी एनडीए उम्मीदवार की भारी मतों से जीत होगी।