स्वतन्त्रता का अमृत महोत्सव

विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्रपति भवन में आयोजित अमृत महोत्सव बैठक मे शामिल हुए स्वतंत्रता सेनानी

मिर्जापुर। 
सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आजादी के 75 में वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम/बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को राष्ट्रपति भवन में समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह में  जिले के वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विद्या सागर शुक्ल जो इस समय बीएचयू के सीसीयू में एडमिट हैं।विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।
बता दे की समारोह में शामिल होने के लिए बुलावा पत्र मिर्जापुर जनपद के वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विद्या सागर शुक्ल को पंजीकृत डाक से प्राप्त हुआ था। लेकिन वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विद्या सागर शुक्ल अस्वस्थता के कारण राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना नही हो पाए। उम्र 99 वर्ष की है और अस्वस्थ चल रहे है। वे बीएचयू के सीसीयू में एडमिट हैं। वही से विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। उनके पुत्र राघवेंद्र कुंवर शुक्ल ने बताया कि पिताजी की तबियत ठीक नहीं है, इसलिए जा नहीं पाए। ऐसे मे वे ऑन लाइन वेबिनार द्वारा कार्यक्रम मे शामिल हुए।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!