0 स्वतंत्रता दिवस के आयोजना एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तैयारियों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा
0 सभी सरकारी/गैर सरकारी भवनों का 14 व 15 अगस्त की रात्रि में लाइटों से सजाएं
0 15 अगस् 2022 को ख्ुाले रहेगे सभी कार्यालय कराये जाए विविध आयोजन -जिलाधिकारी
0 जनपद के नगर ग्रामीण अंचलों में बेतहर साफ-सफाई के निर्देश
मीरजापुर।
आजादी के 75 वें वर्ष को जनपद में धूम-धाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाये के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार आज कलेक्ट््रेट सभागार में अधिकारियों एवं जनपद के गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित करते हुये कहा कि 15 अगस्त के दिन सभी कार्यालय खुले रहेगें तथा वे स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने के दृष्टिगत ध्वजारोहण करने के उपरान्त विविध आयोजन करेगें। उन्होंने कहा कि 14 व 15 अगस्त, 2022 को सभी सरकार कार्यालयों/भवनों को लाइटों से सजाया जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों के जिला पंचायज राज अधिकारी तथा नगरीय क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायेगें। जिला क्रीडा विभाग द्वारा साइकि रे, मैराथन दौड आदि का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कृत करेगें।
उन्होंने बताया कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन पूर्वाह्न 08 बजे सभी सरकारी व गैर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पतालों में भीर्त मरीजों में मिष्ठान वितरण के साथ ही विभिन्न कार्यालयों के आस्-पास मलिन बस्तियों के बच्चों व गरीबों को कार्यालय में बुलाकर मिष्ठान वितरण सम्बंधित कार्यालय द्वारा किया जाए। बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसी प्रकार होमगार्ड कमाण्डेंट के द्वारा होमगार्ड की रैली निकाली कर विविध आयोजन कराया जाएगा। पुलिस अधीक्षक सिटी संजय वर्मा ने बताया कि पुलिस विभाग की तरफ 112 के बीस चार पहिया वाहनों तथा 12 दो पहिया वाहनों को आजादी से सम्बंधित सजावट कर रैली निकाली जाएगी। इन वाहनों के साथ पुलिस विभाग बैण्डबाजों के साथ राष्ट््रधुन व राष्ट््रगीत भी बजाये जाएगें। जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत विगत दिनों अभिन के तहत लक्ष्य के सापेक्ष 90 प्रतिशत वृक्षारोपण किया जाए शेष 10 प्रतिशत 15 अगस्त को किया जाना है सभी सम्बधित विभाग अपनी तैयारियां पूर्ण कर शत प्रतिशत वृक्षारोपण करें।
जिलाधिकारी द्वारा 11 अगस्त से 17 अगस्त के बीच अमृत महोत्सव कार्यक्रम के बारे में कहा कि सभी अधिकारी जिसे कार्य सौपें गये वे 08 अगस्त तक सभी तैयारियां पूर्ण करते हुये रिपोर्ट उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि लगभग तीन लाख झण्डा जनपद में फहराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है परन्तु नगरीय व ग्रामीण अंचलों में प्रत्येक नागरिकों को जागरूग किया जाए कि वे अपने-अपने घरों, प्रतिष्ठानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लगाये। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों को झण्डा तैयार करने के लिये जो लक्ष्य दिया गया है वे 08 अगस्त तक पूर्ण कर सुनिश्चित करायें।
बैठक अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने स्वतंत्रता दिवस व हर ार तिरंगा कार्यक्रम के रूप रेखा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर संजय वर्मा, उप जिलाधिकारी चुनार नीरज पटेल, सदर चन्द्रभानु सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रभात राय, शैलेन्द्र त्रिपाठी के अलावा सभी स्कूलों के प्रबन्घक/प्राचार्य, स्व्यं सेवी संगठनों के प्रतिनिधि व सभी अधिकारी उपस्थित रहे।