स्वतन्त्रता का अमृत महोत्सव

भदोही: आजादी के अमृत महोत्सव पर निकाली गई तिरंगा यात्रा

0 सेंट मेरीज स्कूल के बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को आजादी का अमृत महोत्सव बनाने के लिए किया जागरूक

भदोही।

आजादी के अमृत महोत्सव की जागरूकता के लिए शनिवार को नई बाजार में स्थित सेंट मेरीज स्कूल से सुबह के समय तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसका नेतृत्व विद्यालय के प्रिंसिपल फादर आनंद लकरा ने किया।

इस अवसर पर बच्चों द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा विद्यालय से निकलकर भदोही नगर के अजीमुल्लाह चौराहे पर पहुंचा। जहां पर स्कूल के प्रिंसिपल ने बच्चों सहित वहां पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रकाश डाला और लोगों को 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हम लोग आजादी का अमृत महोत्सव मनाए। तिरंगा यात्रा में शामिल विद्यालय के बच्चे। आजादी के अमृत महोत्सव के संबंध में विभिन्न स्लोगन लिखे तख्तियां लेकर चल रहे थे।

इसके साथ ही उनके द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव बनाए जाने को लेकर नारे भी लगाए जा रहे थे। तिरंगा यात्रा पुनः अजीमुल्लाह चौराहे से निकलकर विद्यालय में पहुंचा। उसके बाद यात्रा का समापन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक नीरज मिश्रा, सुभाष चंद्र विश्वकर्मा, स्नेहा विश्वकर्मा, सारिका श्रीवास्तव, सुरेंद्र दुबे, जोसफ जेम्स, राकेश पाठक, ज्योति कुजूर, संजय दुबे, राहुल त्रिपाठी, पीटर, वीरेंद्र, अरविंद गिरधारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!