मिर्जापुर।
भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने नगर के संगमोहाल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बतौर मुख्य अतिथि अमृत महोत्सव के अंतर्गत रविवार 7अगस्त को बूस्टर डोज के विशेष अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने उपस्थित कोविड बुस्टर डोज वैक्सीन कराने आऐ आम जनता एवं बूस्टर डोज अभियान को सफल बनाने में लगे भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी जन भारत की आजादी के 75 साल पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 18 वर्ष के ऊपर की आयु सभी लोगों को मुफ्त बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। हम सभी पदाधिकारी भाजपा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि जिले के सभी सम्मानित जनता पहले दूसरे कोविड डोज के बाद तीसरे बूस्टर डोज से न छूटे। देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत को स्वस्थ और समृद्ध बनाने की पहल है।
जिला अभियान टीकाकरण प्रमुख जिला उपाध्यक्ष भाजपा श्याम सुंदर केशरी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता कोविड बुस्टर डोज अभियान को सफल बनाएं। मीरजापुर नगर के सभी सम्मानित जनता टीकाकरण से न छूटे धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जिला उपाध्यक्ष प्रभारी, श्रीमती निर्मला राय ने कहा की देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा मुफ्त कोविड बुस्टर डोज के लिए धन्यवाद करती हूँ। सम्मानित डाक्टर, मेडिकल स्टाफ का पूरा सहयोग के कारण इस इस बूस्टर अभियान सफलता की ओर बढ़ रहा है संचालन नगर महामंत्री नितिन विश्वकर्मा ने किया।
बूस्टर डोज के विशेष अभियान में मुख्य रूप से ज़िले के मंत्री कौशल श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष संजय यादव, नगर महामंत्री सतीश उपाध्याय, रजनीकांत राय, श्रीमती गुजा साहू, जिला कार्यसमिति सदस्य रविशंकर साहू, प्रशांत पाडेय, सूरज निषाद, सभासद गोवर्धन यादव,अलंकार जायसवाल, किशन सैनी, सुशील विश्वकर्मा, अखिलेश अग्रहरि, रमाशंकर सोनी, राकेश मौर्य, अजय रंजक, मनोज केशरी, विनोद सोनकर, मनोज सोनकर, सर्वजीत शर्मा आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।