0 चोरी का आभूषण व मोबाइल भी बरामद
मिर्जापुर।
थाना जिगना, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 06.08.2022 को वादिनी गुडिया देवी पत्नी रामसुन्दर पाल निवासी बजटा थाना जिगना जनपद मीरजापुर द्वारा लिखित तहरीर बावत घर में घुसकर बॉक्स में रखे आभूषण तथा 02 अदद मोबाइल चोरी हो जाने के सम्बन्ध में दी गई । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना जिगना पर मु0अ0सं0-107/2022 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण सार्थक प्रयास करते हुए घटना के अनावरण एवं चोरी हुए माल की बरामदगी कराये जाने हेतु थाना प्रभारी जिगना को निर्देश दिए गए थे।
उक्त निर्देश के क्रम में थानाध्यक्ष जिगना विजय कुमार सरोज मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर 05 अभियुक्तो करन वर्मा पुत्र लल्लन वर्मा, प्रिन्शू जैन पुत्र निर्मल जैन, राजू सिंह निषाद पुत्र स्व0 नन्हकू, रितेश गिरी पुत्र राजकमल गिरी(स्वर्ण व्यवसायी) एवं गोरे अग्रहरि पुत्र गंगाराम अग्रहरि (स्वर्ण व्यवसायी) को गिरफ्तार किया गया, जिनसे चोरी का 11 नग पीली धातु व 14 नग सफेद धातु का आभूषण तथा चोरी की 02 अदद मोबाइल बरामद किया गया। अभियुक्त करन वर्मा की तलाशी में कब्जे से एक अदद रिवाल्वर .65 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस .65 बोर भी बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना जिगना पर मु0अ0सं0- मु0अ0सं0-109/2022 धारा 411,413 भा0द0वि0 तथा बरामद अवैध रिवाल्वर के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-108/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त करन वर्मा , प्रिन्शू जैन व राजू सिंह निषाद द्वारा पूछताछ में बताया गया कि आस-पास के गांवों में रात्रि में समय देख घरों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देते है तथा चोरी के माल यथा-आभूषण, मोबाइल इत्यादि को कम दामों पर व्यवसायी रितेश गिरी, गोरे अग्रहरि को बेच देते है, जिससे प्राप्त पैसे से निजी खर्चे व शौक को पूरा करते है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने मे थानाध्यक्ष जिगना विजय कुमार सरोज मय टीम शामिल रहे।