ज्ञान-विज्ञान

डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में साइंस, कामर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के बच्चों ने विभिन्न वर्किंग मॉडल और प्रोजेक्ट बनाकर लगाई भव्य प्रदर्शनी

0 डैफोडिल्स में ‘प्रतिभाशालिता – 2022 का शानदार प्रदर्शन
0 जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलन के बाद प्रदर्शनी का घूमकर निरीक्षण किया
मिर्जापुर। 
7 अगस्त, रविवार मीरजापुर कोरोना महामारी के चलते विद्यालयों में नियमित कक्षाओं के न चलने से विद्यार्थी ऑनलाइन भले ही पढ़ रहे थे किंतु भौतिक रूप से उनको कक्षा में अपनी क्षमता प्रदर्शन का अवसर नहीं मिल पा रहा था। सत्र 2022-23 के प्रारंभ में ही बच्चों के अंदर अदम्य उत्साह देखने को मिला। डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब में रविवार को साइस, कामर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के बच्चों ने विभिन्न वर्किंग मॉडल और प्रोजेक्ट बनाकर भव्य प्रदर्शनी लगाई। इसमें विभिन्न विषयों और क्षेत्रों से उपयोगी मॉडल और प्रोजेक्ट बनाए गए थे।
प्राइमरी एवं कक्षा 6 7 8 के बच्चों ने भी बेहतरीन मॉडल बनाए थे। इस प्रदर्शनी ‘प्रतिभाशालिता’ के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मीरजापुर श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने दीप प्रज्वलन के बाद प्रदर्शनी का घूमकर निरीक्षण किया और अपने संबोधन में विद्यालय के डाइरेक्टर, प्रिंसिपल, अध्यापकों एवं सभी बच्चों की बार-बार सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों के अंदर की प्रतिभा उजागर होती है। बच्चों में सक्रियता बढ़ती है। उनके अंदर सकारात्मक भाव पैदा होते हैं और हर कार्य कोबेहतर ढंग से करने का दृष्टिकोण पनपता है।
इसके पूर्व स्काउट टीम ने मुख्य अतिथि को इस्कार्ट किया। बच्चों ने मार्च पास्ट किया तथा अतिथियों का स्वागत गान के माध्यम से हार्दिक स्वागत किया। बच्चों के आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति मोहक रही। ‘प्रतिभाशालिता 2022 प्रदर्शनी में निर्णायकों में

श्रीमती अंशु अग्रवाल एवं श्रीमती रूचि अग्रवाल ने नर्सरी से कक्षा 5 तक के मॉडल एवं प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया और अपना निर्णय सुनाया। कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों द्वारा बनाये गये मॉडल एवं प्रोजेक्ट का निरीक्षण कर परिणाम सुनाया। श्रीमती मिटठू बैनर्जी, प्रिंसिपल संकट मोचन ब्रांचऔर श्रीमती दरक्षा प्रिंसिपल नारघाट ब्रांच ने कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों द्वारा बनाए गए विविध मॉडल्स एवं वर्किंग प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण कर परिणाम घोषित किया। डा० नितिन दुआ,  राहुल अग्रवाल एवं शिशिर अग्रवाल ने निर्णायकों ने बच्चों की प्रतिभा एवं सक्रिय सहभागिता की खूब प्रशंसा की।

रविवार होने से बच्चों के साथ उनके माता-पिता और अभिभावकों की भीड़ लगी रही। अभिभावकों ने बच्चों की सराहना के साथ इस प्रकार का अवसर देने के लिए स्कूल की भी प्रशंसा की। 2022 की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में आयुषी उमर ने 99.2 प्रतिशत अंक लाकर पूर्वांचल में स्कूल का नाम रोशन किया था। इस प्रदर्शनी ने साबित कर दिया कि डैफोडिल्स स्कूल केवल अपनी पढ़ाई के लिए ही नहीं अपितु पाठ्य सहगामी अभिक्रियाओं के लिए भी जाना जाता है। प्रधानाचार्या श्रीमती कंचन श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों, निर्णायकों एवं अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। बच्चों को बेहतरीन प्रदर्शन की बधाई दी।
इन पर वर्किंग मॉडल बनाए
यूकेजी से लेकर 12वीं तक कक्षाओं के उत्तर उत्तर क्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा हमारा पास-पड़ोस, स्वास्थ्य और स्वच्छता, रोड सेफ्टी, हमारे सहायक एवं विशिष्ट जन जैसे-टीचर्स, डॉक्टर्स आदि, पानी, वाटर साइकल, वाटर पोल्यूशन, हार्वस्टिंग ,प्रदूषण, प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें, मृदा प्रदूषण, कार रेस गेम, पानी से बिजली बनाना, लंदन ब्रिज, घड़ी /अलार्म, ज्वालामुखी, हवा से बिजली, डैम, वाटर फाल, चुम्बकीय झूला, स्मार्ट सिटी, कूलर, की गेम, वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, बायो डाइवर्सिटी, हाइड्रालिक सिटी, रूम हीटर, 3डी होलोग्राम, बोधि धर्म, फौव्वारा, सेंसर वाटर टैप, लेजर सिक्योरिटी, स्ट्रीट लाइट, गाँव शहर में अंतर, ट्रैफिक सिगनल, भूत बंगला, सेक्योरिटी एलार्म, एसी टू डीसी, रोटेटिंग होटल, हाईड्रोइलेक्ट्रिक डैम, हवा की टर्बाइन, कोल्ड ड्रिंक डिस्पेंसर, वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, और सोलर सिस्टम, हवीट स्टोन, ब्रिज, किडनी का वर्किंग मॉडल, लेजर लाइट सिक्योरिटी एलार्म, थर्मो हीटर, प्लास्टोस्कोप, होलोग्राम, स्पेस स्टेशन, इफेक्ट ऑफ फूड, इकोनॉमी, थियरी ऑफ टेक्टोनिक प्लेट, पॉवर ऑफ मदरहुड वर्किंग मॉडल, इलेक्ट्रानिक पावरहाउस, कंज्यूमर प्रोटेक्शन, शेयर मार्केट, इंडियन इकोनामी, मोहन जोदड़ो की सभ्यता आदि के वर्किंग मॉडल बनाए थे। पेंटिंग की भी शानदार प्रदर्शनी लगायी गयी ।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!