0 घटना के विरोध में ग्रामीणों ने मड़ई में आग लगा दी, वारदात की वजह का पता नहीं चला
मिर्जापुर।
चुनार थानाक्षेत्र के बेला गांव में हनुमान मंदिर के पास रविवार की देर शाम विवाद में कुछ लोगों ने एक युवक की चारपाई के पाए से पीटकर हत्या कर दी। युवक के साथी ने बीच-बचाव किया तो बदमाशों ने उसकी भी पिटाई कर दी। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने एक मड़ई में आग लगा दी। घटना की वजह का पता नहीं चल सका। चुनार थाना क्षेत्र के बगही गांव निवासी विकास (25) गांव के ही पवन (38) के साथ बेला गांव की और बाइक से जा रहा था। पवन पूर्व प्रधान का पुत्र है। घर से डेढ़ किमी दूर बेला गांव में हनुमान मंदिर के पास कुछ लोग बैठे थे। उन्होंने सभी को रोका।
किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद युवकों ने चारपाई के पाए से विकास के सिर पर वार कर उनसे बातचीत के दौरान पिटाई कर दी। बचाव करने आए पवन की भी पिटाई कर दी। जब तक ग्रामीण पहुंचते तब तक आरोपी फरार हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंची। दोनों को पास के ही निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टर ने विकास को मृत घोषित कर दिया। पवन को भर्ती कर लिया गया। आक्रोशित लोगों ने मंदिर के पास स्थित पुजारी की मड़ई में आग लगा दी। सूचना पर सीओ चुनार रामानंद राय पहुंचे। पुलिस ने मड़ई की आग को बुझाया। सीओ चुनार रामानंद राय ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
रविवार की मारपीट में विकास की मृत्यु में थाना चुनार पर पंजीकृत हत्या के अभियोग के नामजद अभियुक्त पवन सिंह पुत्र स्व0 जय सिंह एवं हिमांशु उपरोक्त निवासी बेला थाना चुनार जनपद मीरजापुर को पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 12 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।