बाजार व्यापार

उद्यम प्रोत्साहन हेतु लक्ष्य के सापेक्ष ऋण उपलब्ध कराने उपायुक्त उद्योग ने की बैठक

मिर्जापुर। 

जिला उद्योग केंद्र मिर्जापुर कार्यालय में उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार की अध्यक्षता एवं लीड बैंक प्रबंधक अभिषेक कुमार की उपस्थिति में उद्योग बंधु की बैठक में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष उद्यम प्रोत्साहन उपलब्ध कराने के लिए कार्रवाई हेतु बैंक प्रबंधकों की उपस्थिति में एक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार ने विभिन्न बैंकों से आए जिला समन्वयक एवं प्रबंधकों को अवगत कराया कि उद्योग बंधु की बैठक में जो लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं कुछ लक्ष्य के सापेक्ष उद्यम प्रोत्साहन हेतु उद्यमियों को ऋण सुविधा नहीं मिल पा रही है इसमें जहां कहीं भी दिक्कत आ रही है उन्हें दूर किए जाने की आवश्यकता है ताकि केंद्र व प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप उद्योग विभाग उद्यम प्रोत्साहन के क्षेत्र में लोगों की मदद कर सके। विभिन्न बैंकों से आए डिस्टिक कऑर्डिनेटर ने आश्वस्त किया कि बैंक स्तर से जो भी दिक्कतें आ रही हैं,  उनका शीघ्र ही समाधान करा कर उद्यमियों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

।

बैठक में प्रमुख रूप से इंडियन बैंक के लीड बैंक प्रबंधक अभिषेक कुमार, यूको बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक सरल श्याम,  आर्यावर्त बैंक के प्रबंधक सुनील गार्ड़ी, केनरा बैंक के महाप्रबंधक सौरभ तिवारी, इंडियन ओवरसीज बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक मानवेंद्र कुमार, भारतीय स्टेट बैंक के फील्ड ऑफिसर जितेंद्र कुमार, बैंक ऑफ बड़ौदा के फील्ड ऑफिसर प्रवीण कुमार सिंह आदि बैंक अधिकारी मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!