धर्म संस्कृति

स्वतंत्र देव ने विन्ध्य की पौड़ी के लिए विधायक रत्नाकर से मांगा प्रस्ताव

विन्ध्याचल, मीरजापुर ।

जलशक्ति मंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्रदेव सिंह ने हरिद्वार व अयोध्या की तर्ज पर विन्ध्याचल के गंगाघाटों पर विन्ध्य की पौड़ी के निर्माण के लिए नगरविधायक रत्नाकर मिश्र से प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा , और कहा कि इसके निर्माण का पुरजोर प्रयास करूँगा। सोमवार की अपराह्न करीब चार बजे माँ विन्ध्यवासिनी दर्शन के लिए पहुँचे प्रदेश अध्यक्ष ने विधिवत माँ विन्ध्यवासिनी का चरणपूजन किया। दर्शन के पश्चात मन्दिर की छत पर जाकर पताका दर्शन व गुम्बद की परिक्रमा करते हुए कॉरिडोर कार्य को भी एक नज़र में देखा। होटल रत्नाकर में सिंचाई विभाग व जलनिगम के अधिकारियों से जनपद में चल रहे प्रगतिकार्यो की जानकारी ली। बैठक के पश्चात पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस काफी कम बरसात हुई , पर किसानों को फसल के सिचाई के लिए संरक्षित जल तालाबो व नलकूपों के माध्यम से उपलब्ध कराया गया। हर घर नल योजना जो 2022 में पूरा किया जाना था अब 2024 तक पूर्ण होगा यह ऐसी योजना है जिसके माध्यम से प्रत्येक घर को शुद्ध पेयजलापूर्ति होगी । दुषित पानी पीने के चलते प्रतिवर्ष काफी संख्या में लोग बीमार भी पड़ते है। मोदी , योगी सरकार किसानों के लिए निरंतर सुविधाएं प्रदान कर रही है। नोएडा घटना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि श्रीकांत त्यागी स्वामीप्रसाद मौर्य के साथ भाजपा में शामिल हुए थे और उन्ही के साथ उनकी विदाई भी हो गई । हमारी सरकार में किसी भी अपराधी को बख्शा नही जाएगा ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!