घटना दुर्घटना

हादसो मे कई लोग जख्मी, तो कइयो को मौत

स्थानीय थाना क्षेत्र के बरबकपुर गांव के पास सोमवार की शाम कार व दो बाइक में भिड़ंत हो गई। जिससे पांच घायल हो गए। वाराणसी से सोनभद्र की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर सड़क क्रास कर रही दो बाइक में धक्का मार दिया। जिससे बाइक सवार युवक अनुराग (30) टिंकू (22) निवासी कौड़ियां कला थाना अदलहाट व मोनू (35) निवासी बरबकपुर घायल हो गए। वही कार सवार चालक सहित दो अन्य भी घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए पास में स्थित निजी चिकित्सालय ले जाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

 

 

कंचनपुर मोड़ के पास टैम्पो पलटने से 19 वर्षीया विवाहिता घायल

चुनार बाजार निवासी संजय कुमार अपनी पत्नी सीमा को लेकर लालगंज थाना क्षेत्र के कमलापुर गांव ससुराल जा रहा था। कोटवा मोड़ से ऑटो पर बैठ निकला ही था कि 2 किलोमीटर आगे पहुचते ही टैम्पो का अगला टायर फट गया।

 

ट्रेक्टर से भिड़कर बाइक सवार भाजपा के पूर्व जिला मंत्री घायल
मड़िहान थाना क्षेत्र के लालगंज कलवारी संपर्क मार्ग पर करौदा गांव के सामने ट्रैक्टर से भिड़े बाइक सवार पूर्व जिला मंत्री दुर्घटना में हुए घायल।
जमुई गांव निवासी पूर्व भाजपा जिला मंत्री वर्तमान शक्तेशगढ़ प्रभारी 58 वर्षीय राजेन्द्र सिंह सोमवार की दोपहर में मड़िहान से दीपनगर पार्टी के काम से जारहे थे किं जैसे ही करौदा गांव के सामने पहुचे ही थे कि जल शक्ति मिशन से बन रहे पानी की टंकी के लिए विद्युत सप्लाई हेतु ट्रेक्टर से पोल खिंचकर ले जारहे अमरोहा जिले सिरसागुल गांव निवासी चालक कुलदीप पुत्र चंद्रपाल ने ट्रेक्टर को बिना पीछे देखे मोड़ दिया जिससे पीछे आरहे राजेन्द्र सिंह भीड़ गए घायल अवस्था मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने निजी स्वस्थ्यकेन्द्र दीपनगर में भर्ती कराया वही पटेहरा पुलिस चालक सहित ट्रेक्टर को चौकी लाकर अग्रिम कार्यवाही जुटी।

 

अबूझहाल में विवाहिता की हुई मौत

लालगंज थाना क्षेत्र के नेवढ़िया गांव निवासी 25 वर्षीय गीता पत्नी बुधिराम की सोमवार को अबूझहाल में मौत हो गयी ।
लालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बहुती के अटारी मौजा निवासी जयलाल 6 वर्ष पूर्व अपनी बेटी गीता की शादी थाना क्षेत्र के नेवढ़िया निवासी स्वबिन्द के पुत्र बुधिराम से कर दिए थे । सोमवार को पड़ोसी ने जयलाल को फोन कर बताया कि गीता की हालत गंभीर है आप सब आकर देख लें । सूचना मिलते ही जयलाल अपनी पत्नी गुड्डी देवी के साथ नेवढ़िया पहुंचे तो बेटी को बिस्तर पर अचेतावस्था में देख रोने लगे । आनन फानन में जयलाल अपनी बेटी को लेकर पटेहरा पीएचसी पहुंचे जहां डॉक्टर वाजिद जमील ने मृत घोषित कर दिया । मृतक महिला को एक पुत्र व एक पुत्री भी है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी।

 

कार ने बाइक में मारी टक्कर, 5घायल

अहरौरा।

स्थानीय थाना क्षेत्र के बरबकपुर गांव के पास सोमवार की शाम कार व दो बाइक में भिड़ंत हो गई। जिससे पांच घायल हो गए। वाराणसी से सोनभद्र की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर सड़क क्रास कर रही दो बाइक में धक्का मार दिया। जिससे बाइक सवार युवक अनुराग (30) टिंकू (22) निवासी कौड़ियां कला थाना अदलहाट व मोनू (35) निवासी बरबकपुर घायल हो गए। वही कार सवार चालक सहित दो अन्य भी घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए पास में स्थित निजी चिकित्सालय ले जाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

 

खाना बनाते समय विवाहिता झुलसी हालत गम्भीर

लालगंज लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महमदवा बनकी गांव निवासिनी 24 वर्षीय वंदना पत्नी भाने खाना बनाते समय अबूझ हाल में झुलस गई बताया जाता है कि सोमवार फुलेंद्र चौहान की बहू भाने की पत्नी चूल्हे पर खाना बना रही थी चिंगारी से आग साड़ी में लग गयी जिससे बुरी तरह झुलस गई स्वजन निजी साधन से सीधे मण्डलीय अस्पताल पहुंचे जहा इलाज के दौरान हालत गम्भीर बनी हुई है।

 

ट्रेन से गिरकर पति पत्नी घायल, रेफर
राजगढ़।
अहरौरा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से गिरकर पति पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। डायल 112 पुलिस ने एंबुलेंस द्वारा दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सोनभद्र जनपद के चोपन थाना अंतर्गत तिलगुड़वा गांव निवासी गणेश 48 वर्ष पुत्र मंधारी व पत्नी सोन कुमारी उम्र 52 वर्ष सोमवार की रात लगभग 8:30 बजे सोनबरसा रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची डायल डायल 112 पुलिस एंबुलेंस द्वारा घायल पति पत्नी को राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।पुलिस घायलों के परिजनों को सूचना दे दिया है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!