मिर्जापुर।
श्रीरामलीला कमेटी के तत्वधान में सावन के आखिरी सोमवार को श्री पंचमुखी महादेव जी मन्दिर का शानदार सजावट एवं महादेव जी का अदभुत श्रृंगार देख सब भाव-विभोर हो गये। बहुत ही सुन्दर महादेव जी का पालकी यात्रा बैण्ड बाजा के साथ निकाला गया, जिसमें श्री रामलीला कमेटी बरियाघाट के अध्यक्ष ईं0 विवेक बरनवाल के नेतृत्व मे सैकड़ों की संख्या में भक्तजन नाचते गाते पालकी यात्रा मे मन्दिर से निकलकर बरियाघाट, बघेल की गली, वासलीगंज होते हुए वापस मन्दिर पर पहुँचा। पूरा मन्दिर परिसर भजन संध्या से गुलजार रहा।
कलाकारों ने भक्ति गीत प्रस्तुत कर समा बाँध दिया। मन्दिर के पुजारी विपिन कुमार ने भक्तीभाव से पूजापाठ कर 51 प्रकार की महाआरती का शुभारम्भ किया, जो देर रात्रि तक चलता रहा। आरती देख सभी नर-नारी-बच्चे मंत्रमुग्ध हो गये। महादेव जी का जयकार लगाते हुए महादेव जी का आर्शीवाद लियें श्रृंगार के पश्चात् प्रसाद का वितरण होता रहा। भक्तजनों के सुरक्षा में पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग मिलता रहा। उक्त धार्मिक आयोजन में जिले के गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि शामिल होकर महादेव जी का दर्शन किये।
दर्शन को पहुंचे नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल सहित अन्य गणमान्य का श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष इं० विवेक बरनवाल ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर कमेटी के संरक्षक श्याम सुंदर केशरी, सतीश चंद्र सर्राफ, अक्षयवर नाथ केशरवानी, रवीन्द्र कुमार गुप्ता, रमेश कुमार, विमलेश अग्रहरि, धीरज केसरवानी, सनत केशरी, राधेश्याम गुप्ता, विनय, विकास आदि उपस्थित रहे।