धर्म संस्कृति

मोहर्रम पर ताजिया जुलूस के दृष्टिगत मंडलायुक्त व पुलिस उपमहानिरीक्षक ने मिर्जापुर इमामबाड़ा व कस्बा भदोही में किया रुटमार्च/निरीक्षण

√सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
√जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहित समस्त पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार संवेदनशील क्षेत्रों में किया जा रहा भ्रमण/निरीक्षण
√सुरक्षा व्यवस्था के किए गए व्यापक इंतजाम
√ताजिया जुलूस सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु पुलिस व प्रशासन प्रतिबद्ध

मिर्जापुर। 
मोहर्रम ताजिया जुलूस व जनपद में आयोजित चकवा महावीर मेला की संवेदनशीलता के दृष्टिगत योगेश्वर राम मिश्र, मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल एवं आर0 पी0 सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर द्वारा शहर मिर्जापुर इमामबाड़ा, कस्बा भदोही में रूट मार्च/निरीक्षण किया गया।

सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सम्बंधित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जुलूस के साथ व ताजिया मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है।

रूट मार्च के दौरान ताजियादारों, धर्मगुरुओं व मिश्रित आबादी के लोगों के साथ संवाद कर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त कराया गया। सभी से शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण ढंग से त्योहार मनाए जाने की अपील की जा रही है। पुलिस व प्रशासन ताजिया जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराने तथा शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था हेतु प्रतिबद्ध है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!