धर्म संस्कृति

श्री द्वारिकाधीश मंदिर में झूलनोत्सव कार्यक्रम मे जुट रही भक्तो की भीड़, 17 अगस्त को धूमधाम से मनेगा ठाकुर जी का वर्षगांठ समारोह 

0 राधा-कृष्ण के नयनाभिराम स्वरूप ने मोहा श्रद्धालुओ का मन
0 17 अगस्त को मनेगा वर्षगांठ समारोह, भक्ति गीतों से सजेगा दरबार
मिर्जापुर।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बुंदेलखंडी स्थित श्री द्वारिकाधीश मंदिर में झूलनोत्सव कार्यक्रम सोमवार को शुरू हो गया। राधा कृष्ण की नयनाभिराम झांकी देख भक्त भाव विभोर हो गए। श्रीकृष्ण की लीलाओं से जुड़ी विभिन्न झांकियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंचे। सुबह आठ से दोपहर 12 बजे और रात नौ से ग्यारह बजे तक भक्त दर्शन पूजन में लगे रहे।
   मंदिर के ट्रस्टी प्रदीप कुमार बजाज ने बताया कि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 1900 में स्वर्गीय लाला जमुना दास बजाज ने किया था। इस वर्ष 121वां झूलनोत्सव मनाया जा रहा है। यह आठ से 12 अगस्त तक चलेगा। प्रत्येक दिन शृंगार व झांकियों का रूप अलग-अलग होगा। मंगलवार को सुबह दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने द्वारिकाधीश के दर्शन के साथ ही भोलेनाथ के शृंगार स्वरूप का दर्शन किया। इसके साथ ही नरसिंह अवतार, अघासुर वध रासलीला के साथ ही कई बाललीलाओं की झांकियां सजाई गई थीं। सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर, किंडर गार्डन मे आयोजित होगा।
      सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर के निदेशक परितोष बजाज के निर्देशन में स्थानीय कलाकारों द्वारा झांकी को आकर्षक रूप दिया गया है। मंदिर के अंदर शिवालय में अमरनाथ जी की गुफा व हिम शिवलिंग का शृंगार देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। 17 अगस्त को ठाकुर जी का वर्षगांठ समारोह आयोजित है। इस समारोह के अंतर्गत 16 अगस्त को शाम पांच बजे श्री द्वारिकेश्वर महादेव का कानपुर से आए विद्वान आचार्यों द्वारा रूद्राभिषेक किया जाएगा। शाम को सात बजे ख्याति प्राप्त भजन गायक श्रीकृष्ण दास अपनी भक्ति गीत प्रस्तुत करेंगे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!