मिर्जापुर।
स्वतन्त्रता दिवस के चार दिन पूर्व ही जिले को एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र की सौगात मिली है। इस आशय की जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने दी। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि प्रदेश स्तर से पिछले छ माह पूर्व ही एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़िहान के अन्तर्गत बनाया जा रहा था। जो 15 अगस्त के चार दिन पूर्व ही बनकर तैयार हो गया और सेन्टर का उद्घाटन बुधवार को पूर्व उर्जा मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक रमाशंकर पटेल ने प्रातः 11 बजे किया। उद्घाटन के समय केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी समेत तमाम स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
विधायक रमाशंकर पटेल ने कहा कि यह जिले की सबसे बड़ी उपलब्धि है क्योकि इसके पूर्व में जिले में कोई ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र नही था इसके खुल जाने से स्वास्थ्य के क्षेत्र में और मजबूती आयेगी। इस सेन्टर में 50 एनएनएम को एक साथ बैठाकर प्रशिक्षण दिया जा सकता है। वर्तमान में 34 एएनएम को प्रशिक्षण देने का कार्य किया जायेगा। 15 अगस्त के बाद प्रशिक्षण मिलना शुरू हो जायेगा। जिला कार्यक्रम प्रबन्धक अजय सिंह ने बताया कि यह सेन्टर मुख्यालय से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सेन्टर में एक प्रशिक्षण हाल के अलावा पांच कमरे है जिसमें रूकने की सम्पूर्ण व्यवस्था है।
इस समय 34 एएनएम शासन स्तर से नियुक्ति की गई है। उनके प्रशिक्षण का कार्य जल्द शुरू कर दिया जायेगा इसके साथ ही जिले में कार्यरत आशा के 20 प्रतिशत को प्रोन्नति करते हुए एएनएम बनाया गया है उनको तीन शिफट में इसी केन्द्र पर प्रशिक्षण देने का कार्य किया जायेगा। इस सेन्टर पर दो प्रशिक्षक के अलावा चपरासी, दो क्लर्क, की भी नियुक्ति प्रदेश स्तर से किया गया है। इसके अलावा अन्य ब्लाक पर प्रशिक्षण केन्द्र खोलने का विभाग की ओर से प्रस्ताव शासन को भेजा गया है आदेश मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा।