पडताल

एफ0एस0डी0ए0 ने छापामार कार्यवाही कर जाॅच हेतु लिया गया 03 दुकानो का नमूना

मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश के अनुपालन में आगामी रक्षाबन्धन पर्व के अवसर पर जनपद मीरजापुर में दिनांक 08.08. 2022 से 11.08.2022 तक मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थ के विकय पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेषकर दूध एवं दुग्ध उत्पाद से निर्मित मिठाइयों एवं अन्य खाद्य पदार्थ आदि की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से सहायक आयुक्त (खाद्य)- डा० मंजुला सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सुमन कुमार मिश्र के नेतृत्व में अभियान चलाया गया।

 

आज दिनांक 10.08.2022 को जनपद मीरजापुर से तीन (3) नमूना संग्रहित किये गये। आनन्द बरनवाल पुत्र लक्षमन दास, नि0-तिवारी टोला पो0- सदर, मीरजापुर से एक (1) वनस्पति का नमूना लिया गया, सोहन लाल गुप्ता पुत्र रामनरायन गुप्ता, रमईपट्टी, चुनार मीरजापुर से एक (1) बर्फी का नमूना लिया गया, प्रवीण कुमार गुप्ता पुत्र स्व० आनन्द प्रकाश गुप्ता, तहसील चैराहा, मीरजापुर से एक (1) फेटुआ मिठाई का नमूना लिया गया।

 

नमूना कार्यवाही के दौरान सहायक आयुक्त (खाद्य) – द्वितीय डा0 मंजुला सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुमन कुमार मिश्र, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह, आनन्द कुमार, राजेश मौर्य, किशुन चैहान और सन्दीप सिंह उपस्थित रहें। सहायक आयुक्त (खाद्य)-द्वितीय में बताया कि आगामी पर्वो के अवसर पर मिलावटखोरी होने की सम्भावना के दृष्टिगत जनपद में खाद्य सचल दल लगातार भ्रमणशील रह कर निरन्तर जाँच एवं छापेमारी की जायेगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!