रोजगार समाचार

आकांक्षात्मक विकास खण्डो में प्रदेश सरकार द्वारा योजनाओ के समवर्ती मूल्याकंन हेतु शोधार्थियो का किया जायेगा चयन

मीरजापुर।

आलोक कुमार, सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने एक पत्र के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि प्रदेश के युवाओं को सरकार के साथ नीति, प्रबन्धन, क्रियान्वयन, अनुश्रवण के कार्यों में सहभागिता का विशिष्ट अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम संचालित किये जाने का निर्णय लिया गया है।

 

प्रदेश के 100 आकांक्षात्मक विकास खण्ड में केन्द्र / राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का समवर्ती मूल्यांकन कार्य करने हेतु शोधार्थियों का चयन किया जायेगा। यह कार्य शोधार्थियों द्वारा उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय करते हुए किया जाएगा तथा उक्त कार्य के प्रभावी सम्पादन हेतु योजनाओं का सर्वेक्षण, अध्ययन, प्राथमिक आकड़ों का संकलन, अनुश्रवण का कार्य किया जाएगा।

 

शोधार्थियों द्वारा योजनाओं के संचालन में आ रही चुनौतियों के निराकरण तथा योजनाओं से जनमानस को अपेक्षित लाभ पहुँचाने हेतु सुझाव भी प्रस्तुत किये जायेंगे, साथ ही शोधार्थियों द्वारा योजना से सम्बंधित नीति निर्धारण, योजना संरचना एवं योजना के कार्यान्वयन से सम्बंधित कार्यों में प्रतिभाग किया जायेगा।

 

मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम हेतु आनलाईन आवेदन प्रक्रिया वेबसाइट www.emfellowship.upsdc.gov.in पर दिनांक 10 अगस्त, 2022 से प्रारम्भ होगी एवं आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 24 अगस्त, 2022 होगी। उक्त कार्यक्रम के विस्तृत दिशा-निर्देशध् शासनादेश नियोजन विभाग की वेबासाइट www.planning.up.nic.in तथा CMIS Portal पर उपलब्ध है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!