मिर्जापुर।
आज आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के निमित्त तिरंगा यात्रा बसही सेमफोड स्कुल से नटवा तिराहा – छोटी बसही – लोहिया तालाब – दूधनाथ तिराहा होते हुए बड़ी बसही पर पथ पर “प्रभात फेरी” निकाली गई। तिरंगा यात्रा के संयोजक वरिष्ठ समाजसेेेेवी ई0 विवेक बरनवाल, सूरज निषाद, महेंद्र मिश्रा, राकेश मौर्य के अगुवाई मे प्रभात फेरी मे भारत माता की जय, वन्दे मातरम के नारे बसही निवासीयो ने लगाऐ।
मुख्य अतिथि रूप मे नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने स्थानीय निवासीयो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव मे तिरंगा यात्रा के माध्यम से नगर के हरेक नागरिक के दिल मे देशभक्ति को बढ़ावा देना है।
उन्होने कहा की हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा न सिर्फ हर देशवासी को एकता के सूत्र मे पिरोता है, बल्कि हमारे राष्ट्र के प्रति समर्पण के भाव को दर्शाता है। हर घर तिरंगा अभियान के संयोजक नितिन विश्वकर्मा ने कहा कि विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा।
उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से हमारी युवा पीढ़ी मे तिरंगे के प्रति सम्मान और जुड़ाव को बढ़ाने के काम साथ ही स्वतंत्रता के लिए मर मिटे भारत माता के वीर शहीदो को याद करने का समय तिरंगा यात्रा मे मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी, अखिलेश अग्रहरी,सुभाष मौर्य, अनिल मौर्य, विनोद निषाद, दिलीप यादव जी,नंदलाल यादव जी, भगवान दास सहित सैकड़ो की संख्या मे बसही, नटवा, की आम जनता उपस्थित रही।