स्वतन्त्रता का अमृत महोत्सव

पहाडी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय तोसवा मे पहुँचे मझवा विधायक, अमृत महोत्सव मे किया शिरकत

0 बच्चो को पुरस्कृत कर आजादी के दीवानो की कई चर्चा
मिर्जापुर।
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत शासन प्रशासन के निर्देश के क्रम में अभियान के प्रथम दिन प्राथमिक विद्यालय तोसवा मे गुरुवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक  मझवां डॉ विनोद कुमार बिंद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके एवं आजादी और देश के मान सम्मान के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर देने वाले महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण करके किए।

कार्यक्रम के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को एवं मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किए  और आज प्रथम दिन बूंदी का लड्डू विधायक जी के कर कमलों द्वारा बच्चे पाकर काफी खुश हुए। उपस्थित सम्मानित अभिभावकों को  विधायक जी अपने कर कमलों से तिरंगा झंडा वितरित किये। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान अमलेस कुमार प्रजापति, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पहाड़ी अध्यक्ष दिनेश सिंह, ए.आर.पी. विजय श्रीवास्तव एवं बहुत से सम्मानित अभिभावक उपस्थित रहे।

   कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक नीलकांत पांडे द्वारा किया गया। समस्त सम्मानित स्टाफ का समर्थन एवं सहयोग सराहनीय रहा एवं खंड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी विमलेश कुमार त्रिपाठी द्वारा सब का आभार व्यक्त किया।

भगेसर प्राइमरी के बच्चों ने चित्र कला प्रतियोगिता मे किया प्रतिभाग

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय भगेसर विकास खंड पहाड़ी जनपद मिर्जापुर में चित्रकला एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में उज्जवल तिवारी कक्षा 1 ने प्रथम स्थान, शिवजीत प्रजापति कक्षा 5 को द्वितीय स्थान एवं काव्या कक्षा दो को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रधानाध्यापक रविकांत द्विवेदी ने बताया कि अमृत महोत्सव के तहत पहले दिन से लगातार बच्चो के बीच विविध आयोजन, जन-जागरण के साथ उत्साह एवं समारोह पूर्वक आयोजन किया जा रहा है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!