0 आज़ादी के अमृत महोत्सव “के साप्ताहिक कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
मिर्जापुर। घनश्याम बिनानी एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज भरूहना में भारत की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर “आज़ादी का अमृत महोत्सव “के साप्ताहिक कार्यक्रम का जश्न का शुभारंभ भवन पर झंडारोहण के साथ हुआ। छात्रों को झंडे के गौरव पूर्ण इतिहास के बारे में बताते हुए डायरेक्टर प्रो डाॅ जीशान अमीर ने कहाकि हमारे शानदार झंडे के रंग हमें उन संस्कारों का संदेश देते हैं, जो समानता सिखाता है और हर नागरिक की शान बनकर उनकी एक पहचान बन जाता है।
छात्रों ने “झंडा गीत ” गाकर सभी में उत्साह भर दिया। कार्यक्रम का समापन भरुहना चौकी पर पुलिसकर्मी भाइयों को राखी बांध कर हुआ और साथ में छात्रों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल चौक की सफाई की और उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।
कर्यक्रम का समन्वय श्रीमती अलका श्रीवास्तव तथा श्री प्रिंस कुमार ने किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक गण एवम स्टाफ उपस्थित रहे।