0 दिवंगत अध्यक्ष स्व. अखिल मित्तल मझवार की धर्मपत्नी मीरा मित्तल मझवार बनी कार्यवाहक अध्यक्ष
मिर्जापुर.
निषाद मेला 13 व 14 अगस्त को आयोजित करने को लेकर एक बैठक सम्पन्न हुयी। जिसमें वीर एकलव्य समाजोत्थान समिति उ०प्र० के तत्वाधान में मेला सम्पन्न कराने का निर्णय लिया गया। सर्व प्रथम ईश बन्दना की गयी तथा समिति के दिवंगत अध्यक्ष स्वः अखिल मित्तल मझवार को यादकर उनके शान्ति हेतु ईश्वर से कामना की गयी तथा कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में उनकी धर्मपत्नी मीरा मित्तल मझवार को चुना गया।
जिसमें कजली निषाद मेला पर चर्चा हुयी। समिति के महासचिव रामबली निषाद ने बताया कि मेला सम्पन्न कराने हेतु नगर पालिका परिषद् मीरजापुर की ओर से साफ-सफाई, लाईट, साज सज्जा, अंच, टेन्ट वाटर प्रूफ, पानी, साउन्ड
वैरिकेटिंग आदि व्यवस्था’ अध्यक्ष मनोज कुमार जायसवाल
व ई०ओ० न०पा० प० मीरजापुर से सहमति प्रदान की गयी
है तथा सुरक्षा व्यवस्था के तौर पर प्रभारी निरिक्षक थाना
कोतवाली कटरा एवं पुलिस चौकी प्रभारी निरिक्षक शास्त्री सेतु की सहमति प्रदान की गयी है। नगर विधायक पं० रत्नाकर मिश्र के ओर से मेले में प्रतिभागी कलाकारों, धावकों, गायकों
तैराकों, गोताखोरों, नौका रेस नाविकों को पूर्व की भांति सांतवना पुरस्कार वितरण किया जायेगा।
दिनांक 13 अगस्त को ध्वजा रोहण सुबह 10 बजे होगा।
सायं 6 बजे माँ विन्ध्यवासीनी जी का पूजा प्रवचन व प्रसाद वितरण होगा। रात्रि 8 बजे से कजली गायन कार्यक्रम का शुभारम्भ कर सारी रात जागरण होगा। 14 अगस्त 2022 को – कुश्ती समय सुबह 10 बजे से 12 बजे तक,
उंचीकूद 1 बजे तक, दौड़ 2 बजे तक, तैराकी 3 बजे तक, गोताखोरी, 4 बजे तक, नौका रेस बड़ी, छोटी, मझोली तीन सिफ्ट 6 बजे तक कजली गायन ‘अनवरत रात 12 बजे तक होगा। बैठक में उपस्थित सहभागी कार्यकर्ता के रूप में गोवर्धन निषाद विजय निषाद, सूरज निषाद, नन्हे ठीकेदार, शम्भू निषाद, राजश निषाद, साधू राम निषाद, डा० ठाकुर प्रसाद निषाद, चन्दन साहनी, रामचन्द्र राउतोकेर, भोला मौर्य, राजकुमार दूबे, आदि लोग उपस्थित रहे।