मिर्जापुर।
आज दिनांक 12.08.2022 को स्वतन्त्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा 05 की0मी0 मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर मैराथन का शुभआरम्भ किया गया, प्रतियोगिता का शुभारम्भ पुलिस लाइन मीरजापुर परेड ग्राउड से प्रारम्भ होकर तहसील चौराहा, शुक्लहा तिराहा, भरूहना चौराहा, बरौधा कचार, पीली कोठी, रोडवेज तिराहा होते हुए पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर समाप्त हुआ।
इस आयोजन में मीरजापुर पुलिस व पी.एस.सी के अधिकारी/कर्मचारीगण ने हाथ मे तिरंगा झण्डा लेकर मैराथन मे बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया । स्वयं पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा समस्त प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए हॉफ मैराथन मे प्रतिभाग किया गया । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम पाँच स्थान प्राप्त करने वाले आरक्षी किशन कुमार गुप्ता (पीएससी), आरक्षी मिथिलेश यादव (पीएससी), आरक्षी सूरज कुमार जायसवाल (पीएससी), आरक्षी विवेक कुमार (पीएससी) व आरक्षी राजेन्द्र प्रसाद (पीएससी) के साथ साथ 58 वर्ष से ऊपर की श्रेणी में दौड़ को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिये क्षेत्राधिकारी चुनार रामानन्द राय, एसआई (एपी) रामजनम यादव व एसआई (एपी) इबरार खाँ को विशिष्ट सम्मान से सम्मानित करने के साथ साथ क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय, क्षेत्राधिकारी लालगंज उमाशंकर सिंह, क्षेत्राधिकारी परमानन्द कुशवाहा, प्रतिसार निरीक्षक रामदुलार यादव, प्रभारी निरीक्षक को0देहात, प्रभारी निरीक्षक चुनार व महिला थानाध्यक्ष तथा पुलिस लाइम मे नियुक्त अनुचर राजेश्वर गिरी को भी सम्मानित किया गया।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा स्वतन्त्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर “आजादी का अमृत महोत्सव” के अवसर पर तिरंगा झण्डा के साथ आयोजित हॉफ मैराथन प्रतियोगिता के सफलता पूर्वक समापन पर सभी प्रतिभागियों को भविष्य में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हुए उतकृष्ट प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनायें दी गयी। उक्त प्रतियोगिता में कमाण्डेन्ट पीएससी 39वीं वाहिनी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक व समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष सहित अन्य अधीकारी/कर्मचारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया।