0 जेल प्रशासन की ओर से की गई थी विशेष व्यवस्था
मिर्जापुर।
जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को भी उनकी बहनों ने गुरूवार और शुक्रवार को जेल के अंदर राखी बांधकर मिठाई खिलाया। जेल प्रशासन की ओर से आयोजन करते हुए बहनो के लिए भी जलपान की व्यवस्था की गयी थी।
दोनो ही दिन महिलाओ (बहनो) की अच्छी खासी संख्या जिला कारागार मे निरुद्ध भाइयो को राखी बांधने के लिए पहुंची। जेल करमियो द्वारा उन्हे नियमानुसार प्रवेश देकर रक्षाबंधन उत्सव पूरे उल्लास के बीच मनाया गया। बहनो ने जेल मे निरुद्ध अपने भाइयो को राखी बाधा और मिठाई खिलाकर आशीर्वचन दिया। जेल मे बहनो भाइयो को सूक्ष्म जलपान भी कराया गया।
जेल अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि सभी बहनो ने कारागार मे पहुंचकर अपने भाइयो से मुलाकात किया। राखी बाधा और आशीर्वाद दिया।
जेल अधीक्षक ने बताया कि 13 अगस्त से प्रतिदिन बैरको पर ध्वजारोहण कर जेल के अंदर ही बंदियो द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यह कार्यक्रम लगातार 17 अगस्त तक चलता रहेगा।