मिर्जापुर।
भारतीय जनता पार्टी मण्डल राजगढ़ के द्वारा भारत के ७५ वीं वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव में निर्धारित तिरंगा यात्रा कलवारी बाजार में निकली गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित राजगढ़ ब्लाक प्रमुख गजेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किए।
साथ मे ओम साईं जनता जनार्दन इंटर कॉलेज कलवारी खुर्द मड़िहान के छात्र छात्राए भी तिरंगा यात्रा सह प्रभात फेरी मे शामिल हुए।
कॉलेज के शिक्षक शिक्षिका व अन्य स्टाफ सहित भाजपाजन व क्षेत्र के हजारों लोग हाथों में तिरंगा लिए हुए एवं डीजे बैंड के धुन में देशभक्ति से ओतप्रोत गीत संगीत पर झूमते थिरकते हुए आगे बढ़ रहे थे। बीच-बीच में भारत माता की जय और वंदे मातरम के गगनभेदी उद्घोष भी किए जा रहे थे।
ब्लाक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह की ओर से गांव एवं आसपास के गांवों में भ्रमण करके हजारों लोगों में निशुल्क तिरंगा का वितरण किया गया और साथ ही साथ सभी से अपील किया गया कि अपने अपने घरों में अब से सिर्फ स्थान पर तिरंगा को ससम्मान लगाएं और अमृत महोत्सव के संपन्न होने के उपरांत सम्मान पूर्वक तिरंगे को उतारकर सुरक्षित अपने घरों में रखें, ताकि इसका उपयोग अगले वर्षों हर घर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण करके किया जा सके।
मण्डल राजगढ़ के मण्डल अध्यक्ष प्रवीण कुमार पाण्डेय कार्यक्रम संयोजक मण्डल मंत्री प्रियेश सिंह मण्डल उपाध्यक्ष सुरेन्द्र दूबे राधावल्लभ दूबे अशोक सिंह पूर्व मण्डल महामंत्री सुजीत सिंह संजय सिंह रिंकू पंकज दुबे चन्द्रहास मौर्य और अनेकों कार्यकर्ता और बच्चे ग्राम वासियों के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इस महोत्सव में अपना योगदान दिए। इस अवसर पर अजय सिंह की भी उपस्थित रहे।