मिर्जापुर.
आज आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के निमित्त तिरंगा यात्रा बथुआ गांधी घाट से बथुआ सेफ्टन मिल बथुआ डगहर रोड होते हुए भैरो मदीर बथुआ पर समापन हुआ। तिरंगा यात्रा के संयोजक प्रशात पांडेय अगुवाई मे निकाली गई।
प्रभात फेरी मे भारत माता की जय,वन्देमातरम के नारे बथुआ, डगहर के निवासीयो ने लगाऐ।
मुख्य अतिथि के रूप मे नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा जी ने कहा की तिरंगा यात्रा के माध्यम से देश की आजादी के लिए मर मिटे अमर शहीदो को हम याद कर रहे है,अमर शहीदो ने अपनी पूरी जिंदगी आजाद मुल्क भारत के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया।अमर शहीदो के सपनो का भारत आज देश के लोकप्रिय प्रधानसेवक श्री नरेन्द्र मोदी जी बना रहे है,आज देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व मे कल से हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत करने जा रहे है.
हर घर तिरंगा अभियान के संयोजक नितिन विश्वकर्मा ने कहा की हर घर तिरंगा यात्रा के माध्यम से नगर के हरेक नागरिक के दिल मे देश भक्ति को बढ़ावा देना है हर घर तिरंगा अभियान के सह संयोजक सतीश उपाध्याय ने कहा की हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा न सिर्फ हर देश वासी को एकता के सूत्र मे पिरोता है,बल्कि हमारे के प्रति समर्पण भाव को दर्शाता है.
तिरंगा यात्रा मे मुख्य रूप से मनोज दमकल जी,महेंद्र मिश्रा जी,दीपा ऊमर जी, किशन सैनी जी,शनि जायसवाल जी,अशोक दुबे जी,मनोज केशरी जी,शिवलाल सोनकर जी,मनोज सोनकर जी,प्रदीप कन्नौजिया जी,विशाल प्रजापति जी,राम सजीवन जी,घनश्याम मोटवानी जी,सर्वजीत शर्मा जी,शिव प्रजापति जी,आदी प्रमुख लोग उपस्थित थे।