मिर्जापुर।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन देश 75 लाख एनपीएस कार्मिकों की मांग पुरानी पेंशन बहाली मांग के लिए ट्विटर महा अभियान के माध्यम से आवाज उठायेगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने कहा है कि जहां एक तरफ मात्र एक दिन के कार्यकाल में विधायक सांसद को जीवन भर पुरानी पेंशन का लाभ मिलता है, वहीं दूसरी तरफ सरकारी कर्मचारी जो 35 वर्ष देश सेवा में समर्पित रहता है। उसको एनपीएस काला कानून व्यवस्था, जो बुढ़ापे का सहारा नहीं हो सकता है। एनपीएस व्यवस्था पूरी तरह से बाजार आधारित व्यवस्था है जिसमें मात्र चंद पैसे ही पेंशन के नाम पर दिए जाते है जिसका हम विरोध करते हैं।
बी पी सिंह रावत ने कहा है कि एक तरफ आज देश 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, वही दूसरी तरफ देश के लाखो एनपीएस कार्मिक ट्विटर महा अभियान के माध्यम से #NPS_QUIT _INDIA हैज टैग अधिक से अधिक ट्वीट और रिट्वीट करेगे, जिसमे सभी एनपीएस कार्मिक माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को टैग करते हुए अपने अपने राज्यों के माननीय मुख्यमंत्री को विधायक सांसद को भी टैग करेंगे।
इस ट्विटर महा अभियान में देश के कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी, इंजीनियर, प्रोफेसर, डाक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी, बैंक कर्मी, डाक विभाग के कर्मी, पटवारी, लेखपाल, वन विभाग के कर्मी पुलिस कर्मी, रेलवे कर्मी पैरा मिलिट्री के जवान सभी अपने अपने ट्विटर अकाउंट इस आवाज को बुलंद करेगे जिनमे मुख्य रूप से डा अनिल स्वदेशी, संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, विनोद कनोजिया, जगदीश यादव, राकेश कंधारिया, अछूतानंद हजारिका, आशीष मणि त्रिपाठी, अजय कुमार द्विवेदी, पंकज सिंह, विक्रम सिंह रावत, मुकेश प्रसाद बहुगुणा, सीताराम पोखरियाल, डा पंकज प्रजापति, पुस्कर राज बहुगुणा, संपत कुमार स्वामी, डा पुरुषोत्तम, मोहर सिंह सलावद, मृग नयनी सलाथिया, शोभनाथ यादव, शशि रंजन, सुमन यादव, गुल जुबेर डेंग, राजेश शर्मा, विमलेश अग्रहरी, अवधेश सेमवाल, एस किशोर पटनायक, नरेंद्र गोहिल, महेंद्र रेवाड़ी, मितल पटेल, अंकिता पटेल, दर्शना जोशी, बबिता रानी मुख्य रूप से सहयोग करेगे।