स्वतन्त्रता का अमृत महोत्सव

देश के वीर शहीदो का माल्यार्पण कर किया नमन, फिर निकाली तिरंगा यात्रा

0 रोटरी क्लब मीरजापुर गौरव एवं जिला होमगार्डस विभाग के सयुंक्त तत्वाधान में मना आजादी का अमृत महोत्सव
 मिर्जापुर। 
रोटरी क्लब मीरजापुर गौरव एवं जिला होमगार्डस विभाग के सयुंक्त तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम शहीद उद्यान पर देश के वीर शहिदों का माल्यार्पण कर नमन किया गया पीएसी बैंड की धून पर राष्ट्रगान कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया ने राष्ट्रगान गा कर किया।
तिरंगा यात्रा शहीद उद्यान, नारघाट से शुरू हो कर
त्रिमोहनी, घंटाघर, संकटमोचन, रामबाग होते हुए जिला पंचायत कार्यालय तक पहुँची जहाँ सभागार में संगोष्ठी का आयोजन प्रसाशनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, क्लब सदस्यों एवं आम जनमानस के साथ हर घर तिरंगा अभियान पर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से होमगार्डस विभाग के जिला कमांडेंट वी0के0 सिंह, रोटरी क्लब मीरजापुर गौरव के अध्यक्ष सीए रवि कटारे, नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल जी, मंडल आयुक्त योगेश्वर राम
मिश्र, मंडलीय कमांडेंट होमेगार्डस विभाग, क्लब सचिव संदीप गोयल, सदस्य रमन पाहवा, अमित आहूजा, अखिलेश सिंह, संजय गुप्ता, अमित सिंह, विकास गौड़, शिवम अग्रवाल, रविश अग्रवाल, एजाज खान, संदीप जैन, अर्जुन मेहरोत्रा एवं डॉ काशी प्रसाद जायसवाल जूनियर हाईस्कूल के छात्र एवं छात्रायें और रोट्रेक्ट क्लब मीरजापुर गौरव के सदस्य यात्रा में सम्मिलित हुए।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!