स्वतन्त्रता का अमृत महोत्सव

अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत मिर्जापुर नगर में हुआ अमृत पार्को का लोकार्पण

◆ नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बावनवीर पार्क एवं रानी लक्ष्मीबाई पार्क का किया लोकार्पण

मीरजापुर।
नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने शनिवार की शाम अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता के साथ नगर के रुखड़घाट और आवास विकास कॉलोनी पहुँचे।जहां नपाध्यक्ष द्वारा नगर को दो नये पार्को की सौगात दी। नपाध्यक्ष ने आज़ादी की 75वे वर्षगांठ के अमृत महोत्सव में अमृत योजना के अंर्तगत बने नवनिर्मित ओझला स्थित बावनवीर पार्क और आवास विकास कॉलोनी में रानी लक्ष्मीबाई पार्क का लोकार्पण किया। इन दोनों पार्को के लोकार्पण से स्थानीय नागरिकों ने नपाध्यक्ष को धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

बता दे नगर में अमृत योजना के तहत कई पार्क बनाये जा रहे है और कई पुराने पार्को का सुन्दरीकरण भी किया जा रहा है।जहां बावनवीर पार्क में सेल्फी पॉइन्ट सहित अन्य सुंदरीकरण कार्य कराये गये है।वही रानी लक्ष्मीबाई पार्क में कई मूलभूत सुविधाओं के साथ पार्क का सुंदरीकरण किया गया है। इन पार्को में पाथवे, स्टोन फ्लोरिंग, ग्रीन स्पेस का विकास, डस्टबिन, बेंचेस,चाइल्ड फ्रेंडली इक्विपमेंट, स्टेनलेस स्टील रेलिंग, बाउंड्रीवाल, पुट्टी, पेंटिंग, वृक्षारोपण एवं लाइटिंग आदि का कार्य कराया गया है।

इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि इन नवनिर्मित पार्को में स्थानीय लोगो को सभी सुविधाएं मिलेंगी।पार्को के रख-रखाव की जिम्मेदारी और संरक्षण की जिम्मेदारी स्थानीय लोगो को लेनी होगी।पार्को में मनबढ़ और असामाजिक तत्वों द्वारा पार्को की इस संपत्ति को नुकसान भी पहुचाया जाता है।पार्क में लगे पौधों और फूलों को तोड़कर उसकी शोभा को खराब करने का काम किया जाता है।इनका रखरखाव सही तरीके से होने पर इनकी शोभा बनी रहेगी।बावनवीर में ताईक्वांडो के कई खिलाड़ी प्रैक्टिस करने आते है।पार्को खेलने वाले यही बच्चे एक दिन भारत के लिये पदक भी हासिल कर शहर का नाम रोशन करेंगे।

अधिशासी अधिकारी कहा कि स्थानीय लोग पार्को में नये पौधे का पौधरोपण भी करे।जिससे पर्यावरण का संतुलन और पार्को की शोभा बनी रहे।पार्को की संरक्षण की जिम्मेदारी आपके की कंधों पर है।कई लोग पार्को में सुबह टहलने भी आते है,पार्क आपका है और इसकी साफ-सफाई का विशेष ध्यान दे।जिससे पार्को की शोभा बनी रहे।अधिशासी अधिकारी ने कहा कि पूरा देश आज़ादी के 75वे वर्षगांठ के अमृत महोत्सव को मना रहा है।आप भी अपने घरों पर तिरंगा लगाकर आज़ादी के अमृत महोत्सव में शामिल हो।

इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष उत्तर कुमार मौर्या, पूर्व नगर अध्यक्ष उमेश गुप्ता, नगर अध्यक्ष पूर्वी मनीष गुप्ता, सभासद विनोद मौर्या, लवकुश प्रजापति, शिव कुमार पटेल, सुरेश मौर्या, आशुकान्त चुनाहे, विद्या तिवारी, प्रीतम केसरवानी, आनन्द मौर्या, संजय श्रीवास्तव, बाबू राम गुप्ता, विनय सिंह, रमेश यादव, अमित सिंहा, श्याम सिंह, विजय प्रजापति, दिनेश सोनकर, प्रमेत मिश्रा, अतुल गुप्ता, शिवा, आशीष बुधिया, पारस लाठा, सालिक राम मौर्या, राम आसरे सरोज, रामु सोनकर, मदन लाल मौर्या, धनीराम निषाद, रामचन्द्र निषाद, शम्भु सोनकर, भोला मौर्या, गोवर्धन निषाद, धीरज सोनकर, सुदामा मुनीम, हनुमान दास, अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता, अवर अभियंता सुनील मौर्या, मनोज सोनकर आदि लोग उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!