मिर्जापुर

मिर्ज़ापुर: थाना समाधान दिवस, कारागार में निकाला गया तिरंगा यात्रा, विन्ध्य कारीडोर के प्रगति का निरीक्षण, स्वतंत्रता सप्ताह के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस

थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनपद के विभिन्न थानो पर आने वाले आमजन की सुनी गयी समस्याए

0 जिलाधिकारी व पुसि अधीक्षक द्वारा थाना विन्ध्याचल में सुनी गयी जन समस्याएं

0 जिलाधिकारी ने विगत थाना समाधान दिवसो में प्राप्त प्रार्थना पत्रो के निस्तारण रजिस्टर का भी किया अवलोकन, लम्बित प्रार्थना पत्रो को तत्काल निस्तारण के निर्देश

मीरजापुर।   जनपद के सभी थानो/कोतवाली में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश के क्रम में प्रत्येक थाना पर मजिस्ट्रेट पहुॅचकर जन समस्याओ को सुना। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा कोतवाली/थाना विन्ध्याचल में आये हुये फरियादियो की समस्याओ को सुना गया तथा गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण के लिये सम्बन्धित अधिकारियो को प्राप्त प्रार्थना पत्रो को प्रेषित किया गया। थाना विन्ध्याचल में जिलाधिकारी के समक्ष 18 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसे सम्बन्धित अधिकारियो को समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण करने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा विगत थाना दिवसो में प्राप्त प्रार्थना पत्रो के निस्तारण आख्या रजिस्टर का भी अवलोकन किया गया तथा निर्देशित किया गया कि जो भी लम्बित प्रार्थना पत्र उन्हे तत्काल निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि किसी भी राजस्व व जमीन पैमाइश, अवैध कब्जा, अतिक्रमण आदि मामलो में राजस्व व पुलिस टीम तत्काल पहुॅचकर निस्तारण करना सुनिश्चित करे ताकि फरियादी संतुष्ट हो सकें। थाना को0शहर पर 01 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना को0कटरा पर 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित,, थाना को0देहात पर 03 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना चील्ह पर 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, थाना कछवां पर 09 प्रार्थना पत्र प्राप्त 04 निस्तारित, थाना पड़री पर 16 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना लालगंज पर 03 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना हलिया पर 14 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, थाना जिगना पर 26 प्रार्थना पत्र प्राप्त निस्तारित 02, थाना चुनार पर 02 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना अदलहाट पर 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना जमालपुर पर 03 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना अहरौरा पर 04 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना मड़िहान पर 03 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।

जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में जिला कारागार में निकाला गया तिरंगा यात्रा

मीरजापुर। स्वतन्त्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ की आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमए दिनांक 13 से 15 अगस्त 2022 तक ष्हर घर तिरंगा कार्यक्रमष् के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश शासन एवं कारागार मुख्यालय के निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 13.08.2022 को जिला कारागारए मीरजापुर के समस्त बैरकों एवं आवासीय परिसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा कारागार के अधिकारियों / कर्मचारियों एवं बन्दियों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गयी।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के दिशा निर्देशन में तिरंगा यात्रा का प्रारम्भ प्रभारी जेल अधीक्षक श्री अरूण कुमार मिश्र द्वारा फीता काट कर किया गया। यह तिरंगा यात्रा कारागार के गिर्दा से प्रारम्भ होकर अस्पतालए सर्किल, समस्त बैरकों के हातो तथा महिला बैरक हाता से होते हुए मुख्यद्वार पर सम्पन्न हुई।

।

तिरंगा यात्रा के दौरान समस्त बैरकों के बन्दियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए भारत माता एवं वन्देमातरम् के गगनभेदी नारे लगायें गये कार्यक्रम समापन के उपरान्त समस्त बन्दियों को शर्बत एवं ठण्डे पेय पिलाया गया। कार्यक्रम को लेकर कारागार के समस्त अधिकारी ध् कर्मचारी एवं बन्दियों में भारी उत्साह रहा। उक्त तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में श्री सुबाष चन्द यादव उप कारापाल श्रीमती सुमन रानी उप कारापाल श्री संतोष कुमार पाण्डेयए शिक्षाध्यापक श्री दृगविजय सिंह हेड जेल वार्डरए श्री प्रेम प्रकाश दूबे हेड जेल वार्डरए श्रीमती रीन यादवए महिला हेड जेल वार्डरए श्री सुरेश कुमार त्रिपाठीए मोटर बाईडिंग प्रशिक्षक श्री शिव शंकर निषादए कनिष्ठ सहायकए श्री राजेश्वर कुमार पाण्डेयए कनिष्ठ सहायक श्री निमेश कुमारए कनिष्ठ सहायक आदि कर्मचारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया।

निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर के प्रगति कार्य का जिलाधिकारी द्वारा किया गया निरीक्षण

माॅ विन्ध्यवासिनी देवी के जंयती के अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का भी लिया गया जायजा

निर्माणाधीन मार्गो पर दुकानदारो के द्वारा अतिक्रमण जिलाधिकारी द्वारा व्यक्त की गयी नाराजगी थानाध्यक्ष को अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश

घाटो पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम व पानी में बैरीकेटिंग पर फ्लैक्स बोर्ड लगवाने का निर्देश

मन्दिर परिसर के चारो तरफ व गलियो में अनवरत कराये साफ सफाई -जिलाधिकारी

प्रोजेक्ट मैंनेजर राजकीय निर्माण निगम के अनुपस्थित रहने पर की गयी स्पष्टीकरण की मांग
मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के द्वारा आज विन्ध्याचल धाम पहुॅचकर निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर का निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा माॅ विन्ध्यवासिनी देवी के जंयती के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया।

विन्ध्यकोरिडोर निरीक्षण के दौरान निर्माणधीन मार्गो पर दुकानदारो के द्वारा दुकान लगाकर अतिक्रमण पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी प्व्यक्त करते हुये थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि बार-बार निर्देश के बाद भी जिस दुकानदारो के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है उनके विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कर कार्यवाही की जायें। अतिक्रमण पर पुलिसअधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी प्रभात राय से सम्बन्धित पुलिस चैकी के दरोगा पर कार्यावाही करने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने गंगाघाटों से स्नानार्थियों के लिए नगरपालिका द्वारा लगाया गया सचेतक बोर्ड व पब्लिक एड्रेस सिस्टम तत्काल लगाने का निर्देश दिया।

उन्होने कहा कि पक्का घाट पर अनवरत पब्लिक एड्रेस सिस्टम के द्वारा एनाउंमेट कराया जाय। गंगानदी में नाव संचालन को देख नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह से कहा कि परिषद के धन से स्थाई तौर पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगवाना सुनिश्चित करे साथ ही थानाप्रभारी विनीत राय से संचालित हो रहे नाव पर पूर्ण पाबन्दी लगाने का निर्देश दिया।
कारिडोर प्रगतिकार्य का निरीक्षण करने के पश्चात जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को कार्य के धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया तथा मौके पर प्रोजेक्ट मैंनेजर राजकीय निर्माण निगम के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण की मांग की गयी । पुलिस अधीक्षक द्वारा मन्दिर की सीढ़ियों के नीचे महिला व पुरुष कांस्टेबलों की ड्यूटी लगाए जाने की भी बात कही जिसका प्रमुख उद्देश्य वृद्ध व दिव्यांग श्रद्धालुओं को हाथ से सहारा देकर सुलभता पूर्वक दर्शनपूजन कराया जा सके । इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी  प्रभात राय, सहायक पर्यटन अधिकारी नवीन कुमार उपस्थित रहें।

कार्यक्रम के दूसरे दिन अधिशाषी नगर पालिका द्वारा माॅ विन्ध्यवासिनी देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ

0 स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत स्थानीय सिटी क्लब में आयोजित
किया जा रहा है सांस्कृतिक कार्यक्रम

0 सांस्कृतिक कलाकारो के द्वारा प्रस्तुत किया गया आकर्षक जादू एवं लोक/राष्ट्रगीत

मीराजापुर।  उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश एवं जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के दिशा निर्देशन में स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम अवधि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय सिटी क्लब में किया जा रहा हैं। उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद श्री अंगद कुमार के द्वारा माॅ विन्ध्यवासिनी देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी श्री ओम प्रकाश उपाध्याय के द्वारा कार्यक्रम के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गयी।
अधिशाषी अधिकारी नगर परिषद मीरजापुर ने उपस्थित श्रोताओ को सम्बोधित करते हुये कहा गया कि देश की आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर दिनांक 11 से 17 अगस्त 2022 तक स्वतंत्रता सप्ताह एवं दिनांक 13 से 15 अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम पूरे प्रदेश में शासन के निर्देश पर किया जा रहा हैं।

उन्होने कहा कि हम सभी का सौभाग्य है कि इस पुनीत व राष्ट्रीय पर्व में शामिल हो रहे हैं। उन्होने कहा कि प्रत्येक नागरिक अपने घरो पर तिरंगा झण्डा लगाये तथा तिरंगा झण्डा लगाने के मानक भी अपना जाय। उन्होने कहा कि झण्डा सीधी छड़ी में लगाया जाय। तिरंगे पर 24 तीलियो के अतिरिक्त और कुछ लिखा न हो, फटा हुआ न हो, गंदा तिरंगा न हो यदि फहराने के बाद किसी कारण से फट जाये जो तत्काल उसे बदलकर दूसरा लगाया जाय। उन्होने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि तिरंगे को कही अन्यंत्र न फेका जाय यदि कही तिरंगा सड़क पर तथा कही पर गिरा हुआ दिखे तो उसे तत्काल उठाकर अपने पास रख लिया जाय। उन्होने कहा कि सभी सांस्कृतिक कलाकारो के द्वारा तिरंगा एवं राष्ट्र के प्रति लोगो के अन्दर अपने गायन के माध्यम से जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है जो सराहनीय हैं। सांस्कृतिक कलाकारो के द्वारा सांस्कृतिक के अन्तर्गत सांस्कृतिक धरोहरो के संक्षरण पर आधारित संस्कृति विभाग के कलाकार मनीष शर्मा के द्वारा कथक नृत्य एवं लोक नृत्य के माध्यम से कई प्रस्तुति दी गयी। तदुपरान्त हैरतंगेज आकर्षक जादू का कार्यक्रम भी दिखाया गया। लोक गायक शिव लाल गुप्ता, बेचन राम बिन्द एवं कजरी लेखक एवं गायक पट्ट पाण्डेय के द्वारा राष्ट्रगीत व कजरी सुनाया गया।

14 अगस्त विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस पर कलेक्ट्रेट से शहीद उद्यान तक निकाला जायेगा मौन जुलूस

जिलाधिकारी के निर्देशन में शहीद उद्यान पार्क में लगायी जायेगी पोस्टर प्रदर्शनी

मीराजापुर। स्वतंत्रता के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत दिनांक 11 से 17 अगस्त 2022 तक स्वतंत्रता सप्ताह एवं 13 से 15 अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 14 अगस्त को ‘‘विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस’’ का आयोजन पूरे जनपद में सभी विभागो व स्वयं सेवी संगठनो के द्वारा मनाया जायेगा। उक्त के क्रम में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देशन में कल 14 अगस्त 2022 को कलेक्ट्रट परिसर से संकट मोचन, वासलीगंज, त्रिमुहानी होते हुये शहीद उद्यान पार्क तक मौन जुलूस निकालने का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर शहीद उद्यान पार्क में विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जानकारी देते हुये बताया कि देश का विभाजन एवं मानव विस्थापन के पलायन की दर्दनाक कहानी इस दास्ता की कहानी को लोगो को जानकारी हेतु मौन जुलूस तथा विभिन्न प्रसंगो पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी लगायी जा रही है ताकि आम जन मानस विभाजन की आजादी एवं त्रासदी को समझते हुये देश के प्रति सम्मान व प्रगति में योगदान सुनिश्चित कर सकें। उन्होने कहा कि हमारे शहीदो/स्वतंत्रता सग्राम सेनानियो के संघर्ष व बलिदान की याद 14 अगस्त को विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस शासन के निर्देश पर मनाया जा रहा हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!