धर्म संस्कृति

नर सेवा नारायण सेवा की तरफ से मां विंध्यवासिनी जयंती के  अवसर पर किया गया प्रसाद वितरण

मिर्जापुर/विंध्याचल ।

नर सेवा नारायण सेवा के बराबर माना जाता है। आज मां विंध्यवासिनी देवी जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर नर सेवा नारायण सेवा संस्थान की तरफ से विंध्याचल धाम आने वाले सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। देश आज आजादी के 75 वे वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव मना रही है, वही आज मां विंध्यवासिनी देवी जयंती का शुभ दिन देवी जयंती के शुभ अवसर पर अधीक संख्या में श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किये। महालक्ष्मी, महाकाली, महासरस्वती तीनों देवियों का त्रिकोण दर्शन कर सभी श्रद्धालुओं ने मां का प्रसाद ग्रहण किया।

मां अष्टभुजा मंदिर क्षेत्र मेन रोड पर मुख्य अतिथि मनोज श्रीवास्तव के द्वारा भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुजनों को प्रसाद वितरण किया गया।  इस मौके पर संस्थापक माता प्रसाद अग्रहरि, सचिव पंकज अग्रहरि, अध्यक्ष सनी अग्रहरि, कोषाध्यक्ष रिंकू अग्रहरि, उपाध्यक्ष राहुल अग्रहरि, महामंत्री संदीप अग्रहरि, सह कोषाध्यक्ष मुकुंद लाल अग्रहरि, मुख्य सलाहकार कौशल अग्रहरि, मुख्य प्रवक्ता कोमल चंद्र अग्रहरि, मीडिया प्रभारी माता दयाल अग्रहरि मुख्य सदस्य डिप्टी अग्रहरि आदि लाेग उपस्थित थे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!