मिर्जापुर।
आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभाजन स्मृति दिवस के अवसर पर एपेक्स ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज ऑडिटोरियम मे नर्सिंग, आयुर्वेद, फार्मेसी शिक्षण संस्थाओं एवं ट्रस्ट हॉस्पिटल के चिकित्सकों, फेकल्टी, छात्रों एवं स्टाफ हेतु प्रधानाचार्य प्रो एसएस गोपी के निर्देशन मे विभाजन की विभीषिका पर एक सेमिनार आयोजित की गई।
फेकेल्टी विधि ने विभाजन स्मृति दिवस के विषय मे बताते हुए समस्त प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं समस्त फेकेल्टी ने दीप प्रज्ज्वलन कर सेमीनार का शुभारंभ किया एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को मूक प्रार्थना के माध्यम से श्रीद्धांजली अर्पित की। प्रधानाचार्य प्रो एसएस गोपी कने विभाजन की पृष्ठभूमि का वर्णन करते हुए प्रतिभागियों को संबोधित किया।
तत्पश्चात ट्रस्ट नर्सिंग की फेकल्टी अमित दस द्वारा द्वितीय विश्व युद्ध एवं विभाजन के महत्व, पियाली साहा ने भौगिलिक विभाजन, शकील मोहन ने विभाजन से स्वतन्त्रता के बाद की स्थिति, साहिल जॉर्ज ने विभाजन के प्रभावों की जानकारी देते हुए शिरीष कुमारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने आज़ादी के इस जश्न के अवसर पर आयोजित विभाजन की विभीषिका सेमिनार की सराहना करते हुए हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने अपने घरों मे तिरंगा फहराने हेतु आह्वान किया।