मिर्जापुर।
मिर्जापुर वस्त्र व्यवसाई समिति के तत्वाधान में आज दिनांक 14 अगस्त रविवार को आजादी की 75 वीं वर्षगाठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी के आवाहन पर घर-घर तिरंगा रैली का आयोजन वस्त्र व्यवसाई समिति के अध्यक्ष मनोज जैन जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इसमें मिर्जापुर के सम्मानित वस्त्र व्यवसायियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
यह रैली अष्टभुजा डाकबंगला से अमरावती का चौराहा विंध्याचल और शिवपुर होते हुए वापस अष्टभुजा डाकबंगला पर संपन्न हुआ। रैली को संपन्न कराने में मिर्जापुर वस्त्र व्यवसाईयों में पूनम चंद जैन, श्री राम जी अग्रवाल, महादेव प्रसाद श्रीवास्तव, मनोज जैन मंत्री प्रकाश चंद अग्रवाल अनूप मैंनी जी प्रवीण सर्राफ महेंद्र जयसवाल जितेंद्र जैन आनंत्त कुमार अग्रवाल अशोक मिश्रा जवाहर लाल जयसवाल राजू खत्री आदि बहुत से वस्त्र व्यवसायियों ने योगदान दिया।