स्वतन्त्रता का अमृत महोत्सव

पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रगान/राष्ट्रगीत/झण्डागीत के गायन व मंचन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मिर्जापुर।  

स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के क्रम में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपदीय पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ पुलिस लाइन मीरजापुर में राष्ट्रगान का किया गया गायन, पुलिस परिवार के बच्चों एवं स्कूली बालक/बालिकाओं द्वारा देश भक्ति कार्यक्रमो की प्रस्तुति की गयी।

सम्पूर्ण भारतवर्ष में स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के तहत ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के क्रम में आज दिनांक 14.08.2022 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपदीय पुलिस बल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण के साथ पुलिस लाइन में सायंकाल आयोजित राष्ट्रगान/राष्ट्रगीत/झण्डागीत के गायन व मंचन कार्यक्रम में पुलिस परिवार के बच्चों व स्कूली बालक/बालिकाओं के साथ देश भक्ति की भावना से ओत प्रोत होते हुए उपस्थित लोगो का उत्साहवर्धन किया गया।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा कार्यक्रम के दौरान देश भक्ति गीतो पर भाव विभोर होकर सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों के बीच जाकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए देश भक्ति के नारे लगाएं गए । पुलिस परिवार के बच्चों सहित स्कूली बच्चों द्वारा मनमोहक देश भक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पुलिस बल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण सहित पुलिस परिवार के बच्चों/सदस्यों व स्कूली बालक/बालिकाओं द्वारा एक समूह में राष्ट्रगान का गायन किया गया, जिससें पुलिस लाइन मीरजापुर का माहौल देश भक्तिमय हो गया । इस दौरान जनपद के पुलिस बल के उच्चाधिकारीगण उपस्थित रहे ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!