मिर्जपुर।
आज दिनांक 15 अगस्त 2022 को अपना दल (एस) जिलाध्यक्ष इं० राम लौटन बिंद के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद जनसंपर्क कार्यालय स्थित पटेल चौक (भरुहना) जनपद मिर्जापुर में स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण का आयोजन किया गया। बता दें कि आज इस खास अवसर को भारत सरकार आजादी के अमृत महोत्सव के तौर पर मना रही है। बता दे कि साल में देश के तीन राष्ट्रीय पर्व होते हैं- गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, 15 अगस्त स्वंतत्रता दिवस और 2 अक्टूबर गांधी जयंती।
स्वंतत्रता दिवस भारतीय लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। इस पर्व को देशभक्ति से और ज्यादा ओतप्रोत करने के लिए भारत सरकार हर घर तिरंगा अभियान दी हैं। आज पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा हैं। यह हम सभी भारत वासियों के लिए गौरव एवं हर्ष का दिन है। आज हम भारतीय लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार स्वतंत्र दिवस मना रहे हैं। हमारे देश को आजादी मिले 75 साल पूरे हो गए हैं।
आजादी के 75 वें वर्ष में देश ने विकास की नई ऊंचाइयों को हासिल किया है। और विश्व में अपना परचम लहराया है। माननीय अपना दल (एस) राष्ट्रीय अध्यक्ष व वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल व माननीय राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्राविधिक शिक्षा उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल जी ने मिर्जापुर में चौतरफा विकास किया है। जिससे मिर्जापुर जनपद वासियों के लिए 15 अगस्त के शुभ अवसर पर समस्त जनपद वासियों को वंदन अभिनंदन करते हुए स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी। और आजादी के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने वाले अमर शहीदों को शत शत नमन करते हुए अपना दल (एस) जिला अध्यक्ष श्री बिंद ने संगठन तरफ से झंडारोहण कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
साथ में केंद्रीय पुलिस बल द्वारा राष्ट्रीय गीत के उपरांत समापन किया। साथ ही साथ मिठाइयां दूसरे को खिलाकर खुशियां मनाई। झंडारोहण के दौरान दुर्गेश पटेल, कीर्ति केसरी, उदय पटेल, शालिकराम पटेल, हेमंत बिंद, अशोक पटेल, योगेश पटेल, हर्षित पटेल, संतोष विश्वकर्मा, विजय शंकर केसरी, सतीश चंद् केशरी, नमिता केसरवानी, अर्चना अग्रहरी, डॉ प्रशांत सिंह, डॉ श्याम कुशवाहा, विष्णु जी महाराज, छात्र नेता विकास मौर्य, गुलशन वर्मा, विशाल, हरेंद्र सिंह, जय प्रकाश सोनकर, अली अंसारी, मुस्तफा (पाशा) नसीम कुरैशी, आरिफ अली मंसूरी रामविलास पटेल, अनीफ खान, परमेश्वर पटेल, भानु पटेल आदि लोग उपस्थित रहें।