मिर्जापुर।
आजादी की 75वीं वर्षगांठ को “आजादी का अमृत महोत्सव” के रुप में मनाया जा रहा है, जिसके क्रम में आज दिनांक 15.08.2022 को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा पुलिस लाइन स्थित प्रांगण में अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारीगण के साथ ध्वजारोहण व राष्ट्रगान कर कर्तव्यनिष्ठा, एकता व अखंडता की शपथ दिलाते हुए स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले आर0आई0रेडियो राजेश सिंह व निरीक्षक अनवार अहमद खाँ को पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, इसी क्रम में आरक्षी उमेश यादव, आरक्षी अनिरूद्ध कुमार, आरक्षी रविकान्त यादव, आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार व 04 हो0गा0 को अपर पुलिस महानिदेशक यूपी 112 को प्रशंसा चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा समस्त पुलिस कर्मियों को मिष्ठान वितरित किया गया।
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा शहीद पुलिस परिवारीजन को अंगवस्त्र व अन्य सामग्री प्रदान कर सम्मानित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा उनके सम्मान में भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जनपद के प्रत्येक थानों, चौकियों व कार्यालयों पर स्वतंत्रता दिवस के 75वीं वर्षगांठ पर ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस के पर्व को मनाया जा रहा तथा एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं दी जा रही हैं ।