0 आयोजित कार्यक्रमो में जिलाधिकारी द्वारा 1857 से लेकर 1947 तक के आजादी के सफर के बारे में दी गयी जानकारी
0 मैराथन दौड़ में विजयी प्रतिभागिया को किया गया पुरस्कार वितरण
0 जिलाधिकारी ने इसके पूर्व शहीद उद्यान पहुॅचकर किया गया ध्वजारोहरण व शहीदो के प्रतिमाओ पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धाजंलि
मीरजापुर।
देश की स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने के सुअवसर पर पूरे देश में मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद के नगरीय व ग्रामीण इलाको के कोने-कोने में पूरे हर्षोल्लास के व गर्व के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने आयुक्त कार्यालय, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहरण किया गया।
आयुक्त सभागार में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र द्वारा आजादी के महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुये उपस्थित अधिकारियो व कर्मचारियो व तथा अधिवक्ताओ से कहा कि आजादी के दीवानो जो स्वतंत्रता आन्दोलन में अपने प्राणो की आहूति देकर हमे आजादी दिलायी है उनके प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि यही होगी कि जो जिस पद पर जहाॅ कार्यरत है वह पूरे निष्ठा व ईमानदारी के साथ कार्य करे दूर दराज से आने वालो की बातो को सुने तथा उनकी समस्याओ का निस्तारण करे एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ पात्र व्यक्तियो तक पहुॅचाया जाय ताकि देश व प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाया जा सकें। इस अवसर पर अपर आयुक्त रमेश चन्द्र, संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहरण के पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये 1857 से लेकर 1947 तक की आजादी के सफर को विस्तार से चर्चा की गयी। उन्होने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की चर्चा करते हुये कहा कि यदि उस समय मंगल पाण्डेय के द्वारा इसकी शुरूआत की गयी तदुपरान्त रानी लक्ष्मीबाई सहित अनंेक वीरो ने इसको चरम तक पहुॅचाया। उनहोने कहा कि वह झांसी की रानी जिसका नाम सुनकर अंग्रेज कापते थंे परन्तु हम सभी का दुर्भाग्य रहा उस समय एकजुटता न होने कारण हम आजाद नही हो पाये लेकिन उसके बाद देश में दो विचार धाराये बनी एक तो वो लोग थे जो उदारवादी सोच थी वही दूसरे वे थे जो गरम दल के लोग थे परन्तु प्रत्येक रास्ता क्यो न अलग अलग रहा हो लेकिन उसका लक्ष्य केवल था कि देश को स्वतंत्र कराना।
उन्होने कहा कि संर्घषो के बाद और एकजुटता होने के कारण 1947 में अंग्रेजो को भारत छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा। उन्होने कहा कि हम सभी गौरवान्ति होना चाहिये कि हम देश की आजादी की 75वी वर्ष में आजादी का जश्न मना रहे है और निश्चित रूप से देश को विकास के पथ पर ले जाते हुये आगे चलकर 2047 में शताब्दी वर्ष मनायेंगे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री विनय कुमार के द्वारा उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुये शहीदो को प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर सूचना विभाग के युवा जादू सम्राट नागेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा हैरतंगेज जादू का कार्यक्रम भी दिखाया गया। इस अवसर जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारियो कर्मचारियो के द्वारा महात्मा गांधी जी चित्र पर माल्यार्पण भी किया गया।
इसके पूर्व जिलाधिकारी द्वारा खेल विभाग द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ के विजयी प्रतिभागियो को पुरस्कार वितरण कर उनह सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के पूर्व जिलाधिकारी ने शहीदा उद्यान पार्क पहुॅचकर ध्वजारोहरण किया तथा शहीदो की प्रतिमाओ एवं लौह स्तम्भ पर माल्यार्पण व पुष्पाजंलि अर्पित ज्ञात अज्ञात शहीदो को श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर एस0एल0ओ0 भरत लाल सरोज, डिप्टी कलेक्टर कृपाशंकर सहित कलेक्ट्रेट सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।