मिर्जापुर।
आजादी के अमृत महोत्सव (75 वे स्वतंत्रता दिवस) के शुभ अवसर पर सेन्ट मेरीज स्कूल मिर्जापुर के प्रांगण में प्रधानाचार्य
फादर जैकब बोना डिसूजा तथा सिस्टर सुशीला के देख-रेख
में एक विशेष रंगारंग समारोह का आयोजन किया गया।
जिसके मुख्य अतिथि के० बी० पी० जी० कालेज के प्रो०
डॉ० शरद मेहरोत्रा जी रहें, जिनके कर कमलों से विद्यालय मे ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।
तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास, जोश
एवं उमंग के साथ देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्वतन्त्रता दिवस के पावन अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा
ICSC एवं ISC बोर्ड के टापर्स विद्यार्थियों को सम्मानित
किया गया।
मुख्य अतिथि महोदय ने देश की आजादी के 75 वें वर्षगाँठ पर उन क्रान्तिकारी वीरों जिनके नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज है अथवा नहीं है। उनकी शहादत को स्मरण किया और विद्यालय के बच्चों से एक सुदृद्ध भारत बनाने की कामना करते हुए प्रेरणास्पद भाषण दिया।
कार्यक्रम की समाप्ति पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने
भाषण में आज़ादी के 75 वें अमृत महोत्सव के महत्व को
बताते हुए- भारत वर्ष को उन्नतशील, विकसित व समृद्धशील बनाने के लिए बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
अंत में प्रधानाचार्य फादर जैकब बोना डिसूजा और सिस्टर सुशीला के नेतृत्व में तिरंगे झण्डे की रैली निकाली गयी, जिसमे भारत माता की जय” तथा “वन्दे मातरम” की ध्वनि गुजती रही। बच्चों को मिष्ठान वितरण कर कार्य क्रम का समापन किया गया।