स्वतन्त्रता का अमृत महोत्सव

नगर पालिका परिषद की ओर से अमृत महोत्सव के अवसर पर नगर में निकाला गया भव्य तिरंगा झांकी यात्रा

◆ पालिका के समस्त विभागों ने अपनी-अपनी कार्यों का प्रदर्शन झांकी के माध्यम से किया

◆ नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व मीरजापुर की जनता का साधुवाद कर दिया धन्यवाद

◆ नपाध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के द्वारा पर्यवेक्षक,कर्मचारियों एवं सफाईनायकों को निर्देशित किया कि जहाँ कही भी तिरँगा सड़क पर गिरा पड़ा मिले उसको एक बैग में सुरक्षित रख ले

मीरजापुर।

15 अगस्त,अमृत महोत्सव के अंतर्गत मीरजापुर नगर पालिका परिषद द्वारा भव्य तिरंगा झांकी यात्रा निकाला गया जिसमें नगर पालिका परिषद के समस्त विभागों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया सभी विभागों ने अपने, अपने कार्यों का प्रदर्शन देश भक्ति के साथ झांकी के माध्यम से किया। मिर्जापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल द्वारा सभी अधिकारियों कर्मचारियों वह मिर्जापुर की जनता को धन्यवाद दिया गया।

चेयरमैन मनोज जायसवाल ने कहा कि अमृत महोत्सव हर घर घर तिरंगा कार्यक्रम में सभी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है और हर घर तिरंगा लगाया है और मोदी जी के सपने को पूरा किया जो प्रधानमंत्री जी की सोच थी उसी तरीके से ही लोगों के अंदर देश भक्ति की भावना जागी और लोगों ने अमृत महोत्सव को एक त्यौहार की तरह मनाया मैं सभी को हृदय से साधुवाद करता हूं धन्यवाद देता हूं।

नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने आज जनता से अपील भी की अगर कही सड़क पर तिरंगा पाया जाए तो उसको ससम्मान उठा कर अपने घर मे सुरक्षित रखे। अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने भी पर्यवेक्षक और सफाई कर्मचारी समेत सफाईनायक को आदेशित किया कि सभी लोग एक बैग ले कर रखे और जहाँ भी तिरंगा कूड़े में या सड़क पर पड़ा दिखाई दे उसको तुरन्त अपने बैग में सुरक्षित रख ले।

तिरंगा झांकी यात्रा लालडिग्गी जोनल कार्यालय से पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौराहा, गणेशगंज, मुकेरी बाजार, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग से होते हुए टटहाई रोड, डंकिनगंज से होते हुए गिररधर चौराहा, वासलीगंज, संकट मोचन से आगे बढ़ते हुए सिटी क्लब प्रेक्षागृह में समापन किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!