मिर्जापुर।
भारत के 76 वीं स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर जिला कारागार मीरजापुर में स्वतन्त्रता दिवस सामारोह धूमधाम से मनाया गया। स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या के 3 दिन पूर्व दिनांक 11 अगस्त से ही कारागार परिसर एवं मुख्यद्वार को रंगीन लाईटों एवं झण्डियों से अलंकृत किया गया। प्रातः काल समय 8 बजे कारागार के मुख्य द्वार पर प्रभारी अधीक्षक अरूण कुमार मिश्र द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रगान के उपरान्त समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को शपथ ग्रहण कराया गया।
मुख्य द्वार पर ध्वजारोहण के उपरान्त प्रभारी अधीक्षक द्वारा महिला बैरक हाता में ध्वजारोहण किया गया। महिला बन्दियों ने राष्ट्रगान गाया और भारत माता की जय का उदघोष किया।
प्रभारी अधीक्षक द्वारा महिला बैरक में निरुद्ध महिला बन्दियों के बच्चों को चाकलेट पैकेट प्रदान किया गया। इसके उपरान्त पुरूष सर्किल में सुबाष चन्द्र यादव उप कारापाल एवं दृगविजय सिंह, हेड जेल वार्डर/प्रभारी उप कारापाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं बन्दियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रगान गाया गया।
इस अवसर पर किशोर बन्दियों द्वारा शिक्षाध्यापक संतोष कुमार पाण्डेय के निर्देशन में पीटी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया। प्रभारी अधीक्षक अरूण कुमार मिश्र द्वारा समस्त बन्दियों को स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए बन्दियों के लिए मिष्ठान एवं विशेष भोजन वितरण किये जाने हेतु घोषण की गयी। इसके उपरान्त स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति शाखा मीरजापुर के मण्डल सचिव आनन्द कुमार विश्वकर्मा के सौजन्य से एवं उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति, शाखा मीरजापुर के मोहम्मद हबीब (सहायक सचिव) अमन केशरी ( संगठन सचिव), नीरज त्रिपाठी (विधिक प्रकोष्ठ ), दिनेश गुप्ता (भ्रष्टाचार उन्मूलन), मोहम्मद नसीम खाँ (कार्यकारिणी सदस्य) एवं अभिषेक यादव (कार्यकारिणी सदस्य) कारागार पर आये।
उल्लेखनीय है कि उक्त संस्था द्वारा कारागार में निरूद्ध बन्दियों का पूर्व में नेत्र परीक्षण कराया गया था, सम्बन्धित 13 बन्दियों को संस्था द्वारा निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया।
इसके उपरान्त स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर लायन्स क्लब मीरजापुर के लायन साधना तिवारी, अध्यक्ष के सौजन्य से एवं लायन्स क्लब के अन्य सदस्य लायन अनिल बरनवाल रीजन चेयर परसन, लायन बीना बरनवाल, लायन संगीता अग्रवाल सचिव, लायन नितिन अग्रवाल, लायन भावना अग्रवाल, लायन राजेश तिवारी, लायन नीतीश अग्रवाल कारागार पर आये। उल्लेखनीय है कि उक्त संस्था द्वारा कारागार में निरूद्ध बन्दियों का पूर्व में नेत्र परीक्षण कराया गया था, सम्बन्धित 44 बन्दियों को संस्था द्वारा निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया।
इस अवसर पर संस्था द्वारा लाभार्थी बन्दियों, किशोर बन्दियों व महिला बन्दियों को मिष्ठान वितरण भी किया गया। इस अवसर पर डा० रमाकान्त राव, चिकित्साधिकारी, सुबाष चन्द यादव उप कारापाल श्रीमती सुमन उप कारापाल, संतोष कुमार पाण्डेय, शिक्षाध्यापक, खुर्शीद आलम, फार्मासिस्ट, दृगविजय सिंह हेड जेल वार्डर / प्रभारी रानी उप कारापाल प्रेम प्रकाश दूबे हेड जेल वार्डर, सुरेश कुमार त्रिपाठी, मोटर बाईडिंग प्रशिक्षक शिव शंकर निषाद, कनिष्ठ सहायक, राजेश्वर कुमार पाण्डेय, कनिष्ठ सहायक आदि कर्मचारीगण उपस्थित रहें।