स्वतन्त्रता का अमृत महोत्सव

दक्षिणी परिसर बीएचयू बरकछा में धूमधाम से मना 76 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह

मिर्जापुर।

स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम दक्षिणी परिसर के मालवीय उद्यान में आयोजित हुआ। परिसर के आचार्य प्रभारी प्रो॰ विनोद कुमार मिश्र एवं अन्य शिक्षकगण ने विश्वविद्यालय के संस्थापक एवं भारतरत्न महामना पं॰ मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके पश्चात् राष्ट्रीय ध्वजारोहण करते हुए उन्होंने देश के वीर सपूतों को नमन किया।

 

तत्पश्चात आचार्य प्रभारी ने सर्वप्रथम सबको स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की तथा हमारे राष्ट्रध्वज के इतिहास को बारीकी से समझाते हुए ध्वजारोहण के तौर-तरीकों को बताया एवं आज के दिन मे इसके महत्व के बारे में हम सभी को समझाया और घर-घर तिरंगा यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने आज प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा दिए गए पांच मंत्रों से सबको अवगत कराया तथा इस मार्ग पर चलने हेतु सबसे अनुरोध भी किया।

जिसमें भारत को 2047 तक विकसित देश बनना, गुलामी की सोच से आगे बढ़ना, एकता तथा अखंडता को बनाए रखना, अपनी विरासतो पर गर्व करना तथा कर्तव्य का पालन करना ही सफलता का मूल मंत्र है। इस पथ पर आगे चलकर हमको अपने शताब्दी वर्ष में आगे बढ़ना है। इस उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई जिसमें राजीव गांधी दक्षिणी परिसर मे संचालित सेंट्रल हिंदू स्कूल के बच्चों के द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

जिन्होंने यहां उपस्थित सारे लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में राजीव गांधी दक्षिणी परिसर के छात्रों-छात्राओं एवं कर्मचारीगण द्वारा स्वरचित कविता पाठ तथा देश भक्ति गीतो की भी प्रस्तुति किया गया। हमारे लोकगीत को बढ़ावा देने हेतु निकटवर्ती गांव से आए लोक गायको की मंडली का भी लोकगीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजीव गांधी दक्षिणी परिसर की छात्राओं द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन छात्र सलाहकार डॉ आशीष लतारे द्वारा दिया गया।

इस उपलक्ष में हमारे परिसर को सुरक्षाकर्मियों को उनके सराहनीय कार्यों हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस उपलक्ष्य पर समस्त प्रशासनिक अधिकारीगण, संरक्षक, संरक्षिकायें एवं परिसर के समस्त शैक्षणिक, गैर-शैक्षणिक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!