चुनार, मिर्जापुर।
75 वा स्वतंत्रता दिवस नगर के सभीं सरकारी एवम गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। श्रीमती भागीरथी ट्रस्ट आदर्श संस्कृत महाविद्यालय चुनार के प्राचार्य डाo ब्रह्मानंद शुक्ल ने ध्वजारोहण किया और छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर डाo रमापति त्रिपाठी, सुनील दीक्षित, अरिहंत देव पांडेय सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक एवम छात्र उपस्थित रहे।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार के प्राचार्य डाo अशर्फी लाल ने ध्वजारोहण करते हुए कहा कि हम सभी को अपने संविधान की रक्षा करने का सतत प्रयास करना चाहिए। छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर डाo माधवी शुक्ला, डाo प्रभात कुमार सिंह, डाo कुसुम लता, डाo दीपनारायण, डाo शिखा तिवारी सहित समस्त अध्यापक एवम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
तहसील परिसर मेंउपजिलाधिकारी चुनार नीरज प्रसाद पटेल ने ध्वजारोहण किया इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रामानंद राय, तहसीलदार नूपुर सिंह नायब तहसीलदार अरुण कुमार यादव सहित तहसील कर्मचारी उपस्थित रहे साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय चुनार में शाखा प्रभारी बी के बीनू वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आश्रम को 75 तिरंगे झंडे से सजाया गया था।
आश्रम में सविता मेमोरियल स्कूल के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर बी के तारा, बी के माला, बी के चंदा, बी के सुनीता, पंकज भाई, जगदीश भाई सहित आश्रम के समस्त लोग उपस्थित रहे। कोतवाली चुनार में पुलिस उपाधीक्षक रामानंद राय ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन सहित समस्त पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय चुनार में प्रधानाचार्य छाया रानी श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर सहायक अध्यापक सुधीर सिंह, अध्यक्ष प्रभुनाथ पांडेय,अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक मुनिंद्रनाथ पांडेय सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे। संत थॉमस स्कूल में प्रधानाचार्य विसेंट परेरा ने ध्वजारोहण किया। बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिका एवम छात्र छात्राएं उपस्थित रही। उद्योग व्यापार मण्डल चुनार के अध्यक्ष मुo यासीन राइन ने ध्वजारोहण किया।और 75 किलो लड्डू वितरण किया। इस अवसर पर संजय साहू, ब्रह्मानंद कुशवाहा,दीप चंद मोदनवाल,संतोष कुमार गुप्ता शेरू, रमेश चंद्र साहू सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे। समाजसेवी कमर वसीम के नेतृत्व में नगर के युवाओं ने बूढ़े नाथ मंदिर से तिरंगा यात्रा निकाली जो चौक बाजार ,तहसील रोड होते हुए लोवर लाईन स्थित गांधी मैदान में गांधीजी की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ समाप्त हुआ।
हीरालाल वर्मा इंटर कॉलेज उसमानपुर में प्रबंधक अवधेश वर्मा ने ध्वजारोहण किया।और बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भीं प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य सौरभ कुमार श्रीवास्तव,लल्लन प्रसाद,शालिनी साहू सहित विद्यालय के सभी अध्यापक और छात्र छात्राएं उपस्थित थी।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष आदित्य गुप्ता पदयात्री ने ध्वजारोहण किया इस अवसर पर प्रतीक त्रिपाठी,धनुर्धारी यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।