स्वतन्त्रता का अमृत महोत्सव

उपडाकघर चुनार में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत धूमधाम से मना 75 वा स्वतंत्रता दिवस, उप मंडलीय निरीक्षक ने किया ध्वजारोहण

मिर्जापुर। 
उप डाकघर चुनार में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 75 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उप मंडलीय निरीक्षक दीपक कुमार श्रीवास्तव ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण उपरान्त देश देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गये। इस बीच उप डाकघर चुनार परिसर मे मुख्य अतिथि एवं अन्य लोगो द्वारा भारी संख्या मे पौधरोपण किया गया।
      उपस्थित अधिकारियो कर्मचारीगण को संबोधित करते हुए श्री श्रीवास्तव ने कहाकि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम सभी संकल्प ले कि हमे जहा और  जिस स्थान पर जो भी जिम्मदारी या दायित्व सौपी गयी है। उसका काम के प्रति चाव, श्रम के प्रति श्रद्धा और पेशे के प्रति इमानदारी के साथ निर्वहन करे। 

  इस अवसर पर प्रमुख रूप से संजय सिंह शाखा डाकपाल पड़री, राजेंद्र प्रसाद सिंह उप डाकपाल चुनार, कदम रसूल, दिनेश कुमार, हरिश्चंद्र, श्रेया सिंह, अशोका कुमारी पांडे, सुषमा देवी, प्रतिज्ञा सिंह मौर्य  आदि मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!